शिमला: देश में आर्थिक मंदी और बेरोजगारी के खिलाफ हिमाचल कांग्रेस सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करेगी. शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने ये बात कही.
कांग्रेस 6 नवम्बर को चंबा जिला मुख्यालय से इसकी शुरुआत करेगी. चंबा जिला मुख्यालय पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन होगा. इस प्रदर्शन में विधायक आशा कुमारी सहित सभी जिला के नेता शामिल होंगे.
बिलासपुर में 7, कुल्लू में 8, मंडी 9, धर्मशाला 10, ऊना 11, हमीरपुर 12, सोलन 13, नाहन और शिमला 14 को प्रदर्शन होगा. शिमला में होने वाले प्रदर्शन में हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल, सह प्रभारी गुरकीरत सिंह, पर्यवेक्षक नाना पटोले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर सहित अन्य नेता शामिल होंगे.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि कहा कि देश में बेरोजगारी बढ़ गई है और कई उद्योग बंद हो गए हैं. युवा बेरोजगार होकर घूम रहे हैं. प्रदेश में भी बेरोजगारों की फौज खड़ी हो गई है. बेरोजगारी में हिमाचल देश भर में चौथे नंबर पर आ गया है और केंद्र प्रदेश सरकारें रोजगार देने में नाकाम साबित हो रही हैं.
वहीं, कुलदीप राठौर ने कहा कि दूसरी तरफ देश आर्थिक मंदी से जूझ रहा है. इन्हीं मुद्दों को लेकर कांग्रेस सड़कों पर उतर रही है और 6 नवम्बर को जिला मुख्यालय चंबा से प्रर्दशन शुरू करने जा रही है और 14 नवम्बर को शिमला में इसका समापन होगा.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में फिर महंगा हुआ LPG सिलेंडर, जानें सोलन की जनता की राय