शिमला: चुनाव प्रचार के लिए इन दिनों कांग्रेस और बीजेपी के स्टार प्रचारक हिमाचल दौरे पर आ रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा 14 मई को ठियोग में रैली करेंगी. प्रियंका गांधी ठियोग में रोड शो में हिस्सा लेंगी, जिसमे हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं के जुटने का अनुमान है. प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ओर मण्डल स्तर पर कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है. शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने रैली स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया.
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशवंत छाजटा ने कहा कि रैली में पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह, विद्या स्टोक्स, पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर समेत नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और कांग्रेस के विधायक शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि रैली में 15 हजार पार्टी कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. वहीं, स्थानीय लोगों में भी प्रियंका गांधी की रैली को लेकर खासा उत्साह है.