शिमला: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रतिभा सिंह ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से उनके सरकारी आवास ओक ओवर में मुलाकात की. इस दौरान प्रतिभा सिंह ने प्रदेश में आपदा से हुए नुकसान, राहत कार्यों और संगठन से जुड़े अनेक मसलों पर चर्चा की. साथ ही कांग्रेस पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं को सरकार में जल्द से जिम्मेदारी देने की बात कही.
'पार्टी कार्यकर्ता को सरकार में जिम्मदारी मिले': प्रतिभा सिंह ने सीएम सुक्खू के साथ पार्टी संगठन को लेकर व्यापक चर्चा की. प्रतिभा सिंह ने कहा संगठन से जुड़े कर्मठ कार्यकर्ताओं को सरकार में जल्द कोई जिम्मेदारी दी जानी चाहिए. प्रदेश में संगठन बहुत ही मजबूत हैं. इस आपदा के समय भी संगठन एकजुटता के साथ प्रभावित लोगों की भरपूर मदद कर रहा हैं. कांग्रेस ने राजीव भवन में एक आपदा प्रबंधन केंद्र की स्थापना भी की है, जो प्रदेश भर में हुए नुकसान का सभी ब्लॉकों से फीडबैक ले रहे है और प्रशासन से उन्हें हरसंभव सहायता में सहयोग कर रहें हैं.
सुक्खू कैबिनेट के विस्तार का इंतजार: उल्लेखनीय है कि प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार होना है. जिसमें तीन खाली पदों को भरा जाना है. इसके अलावा बोर्डों और निगमों में भी नियुक्तियां की जानी हैं. प्रतिभा सिंह पार्टी हाईकमान के सामने भी कई बार वरिष्ठ नेताओं को नियुक्तियां देने का मसला उठा चुकी हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री पर इन नियुक्तियों को लेकर पार्टी की ओर से भारी दवाब है. हालांकि, प्रदेश में आपदा के कारण अभी नियुक्तियां टल रही हैं, लेकिन अब जबकि आपदा कम हो रही है तो फिर से संगठन के अंदर सरकार में नियुक्तियां देने के लिए आवाज उठ रही हैं. प्रतिभा सिंह ने भी आज बैठक के दौरान यह बात रखी.
मंडी जोन के लिए मांगा अतिरिक्त फंड: प्रतिभा सिंह ने मुख्यमंत्री मंडी संसदीय क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान पर चर्चा करते हुए लोक निर्माण विभाग के सेंट्रल जोन मंडी को अतिरिक्त धन जारी करने की मांग की हैं. उन्होंने कहा है कि मंडी संसदीय क्षेत्र में भारी बारिश व भूस्खलन की बजह से सड़कों को बहुत नुकसान पहुंचा है. इसलिए यहां पुनर्निर्माण कार्यो में तेजी लाने के लिए अतिरिक्त धन की बहुत आवश्यकता हैं.
प्रतिभा सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र मंडी दौरे की जानकारी देते हुए बताया कि भूस्खलन से इस क्षेत्र में बहुत ही नुकसान हुआ है. पंडोह से कुल्लू के बीच भारी भूस्खलन की बजह से राष्ट्रीय राज मार्ग बुरी तरह प्रभावित हुआ हैं. संपर्क सड़के भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं. कई जगह तो सड़के पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है, जिनका जल्द पुननिर्माण किया जाना बहुत ही आवश्यक हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों विशेष तौर पर स्कूल आने जाने वाले बच्चों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई स्कूल भवन भी इस आपदा के चलते खतरे की जद में आ गए हैं.