शिमला: हिमाचल सरकार ने 1990 बैच के आईएएस अफसर प्रबोध सक्सेना को राज्य का नया मुख्य सचिव बनाया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शनिवार देर रात सचिवालय में कामकाज करते रहे. इसी बीच, देर रात 11 बजे के बाद प्रबोध सक्सेना के मुख्य सचिव के तौर पर आदेश जारी किए गए.
गौरतलब है कि मौजूदा मुख्य सचिव आरडी धीमान का कार्यकाल शनिवार को समाप्त हो गया है. इसके साथ ही ईटीवी भारत की खबर पर भी मुहर लगी है. ईटीवी भारत ने बताया था कि प्रदेश सरकार ने केंद्रीय नियुक्ति पर चल रहे अफसरों को बुलाने के लिए कोई भी प्रक्रिया या औपचारिकता नहीं की है, ऐसे में प्रदेश में मौजूद आईएएस अफसरों में से ही मुख्य सचिव का चुना जाना तय है और प्रबोध सक्सेना हिमाचल के मुख्य सचिव बनाए जा सकते हैं. (New Chief secretary of Himachal) (Prabodh Saxena)
![New Chief secretary of Himachal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17364668_prabodh.jpg)
प्रबोध सक्सेना 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. जो फिलहाल एसीएस रैंक के अधिकारी हैं. वो मौजूदा समय में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी फाइनेंस, प्लानिंग के साथ-साथ कार्मिक, पर्यावरण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी जैसी अहम जिम्मेदारी संभाल रहे थे. प्रबोध सक्सेना के पास हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेरमैन की जिम्मेदारी भी है. अब प्रबोध सक्सेना को हिमाचल में ब्यूरोक्रेसी के नए बॉस होंगे क्योंकि सुक्खू सरकार ने उन्हें हिमाचल के नए मुख्य सचिव के तौर पर नियुक्त किया है. (prabodh saxsena cs himachal) (Chief secretary himachal pradesh) (cs himachal pradesh)
![New Chief secretary of Himachal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17364668_three.jpg)
उत्तर प्रदेश के रहने वाले है प्रबोध: 1990 बैच के IAS प्रबोध सक्सेना मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. इनका जन्म 1965 में हुआ है. वह 2025 तक सेवाएं देंगे. वह अर्थशास्त्र और कानून में लॉ ग्रेजुएट हैं.
इसके अलावा जयराम सरकार के कार्यकाल के दौरान मुख्य सचिव के पद से हटाकर प्रधान सलाहकार जनशिकायत बनाए गए 1987 बैच के आईएएस रामसुभग सिंह को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह का प्रधान सलाहकार बनाने के अलावा विशेष मुख्य सचिव की जिम्मेदारी दी गई, जिसके तहत वे ऊर्जा विभाग को देखेंगे. वे पूरी तरह से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के अधीन होंगे.
![New Chief secretary of Himachal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17364668_subhag.jpg)
इसी तरह 1987 बैच के आईएएस संजय गुप्ता को भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने रिस्पेक्टिड पोस्ट दी है. वे चेयरमैन कम एमडी रोपवे एंड रैपिड ट्रांस्पोर्ट सिस्टम होंगे. वे भी सीधे मुख्यमंत्री के अधीन काम करेंगे. इस तरह सीनियोरिटी का मसला भी सुलझाया गया है. उनका रैंक, स्टेटस व रिस्पांसिबिलिटी मुख्य सचिव के पद के समकक्ष होगी. देर रात ये आदेश जारी किए गए.
![New Chief secretary of Himachal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17364668_one.jpg)