शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला के चम्याणा क्षेत्र में दो दिन पहले एक दर्जी की हत्या हुई थी. जिसका शव खून में लथपथ बंद कमरे से बरामद हुआ था. दरअसल, चम्याणा में 52 वर्षीय व्यक्ति की हत्या की गुथी अभी सुलझी नहीं है. पुलिस ने पहले आत्महत्या का मामला दर्ज किया था, लेकिन परिजनों के शिकायत के बाद अब आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है. मृतक की पहचान दुनी चंद (52) निवासी गढेरी सुन्नी के रूप में की गई है.
टेलरिंग की दुकान चलाता था मृतक: जानकारी के अनुसार, मृतक के भांजे हेमंत शांडिल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उनके मामा दूनी चंद भट्टाकुफर में टेलरिंग की दुकान चलाते थे. वह किराए के कमरे में रहते थे. जब उन्हें इसकी सूचना मिली तो वह अपनी मां के साथ मौके पर पहुंचा. जहां कमरे के फर्श पर शव खून से लथपथ पड़ा था. देखकर लगता है किसी ने उनकी हत्या की है.
'पुलिस को परिजनों ने शिकायत दर्ज करवाई है कि दर्जी की हत्या की गई है. इस पर 302 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.' :- संजीव गांधी, एसपी
पुलिस ने की हत्या का मामला दर्ज: बता दें कि ये घटना दो दिन पहले पेश आई थी. मृतक का शव खून में लथपथ बंद कमरे में पड़ा हुआ था. उसके शरीर पर चाकू से 5 वार किए गए थे. पुलिस को घटनास्थल पर चाकू भी मिला है जिस से शरीर पर वार किए गए थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवा दिया है. अब पोस्टमार्ट रिपोर्ट का इंतजार है. फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: शिमला में व्यक्ति की संदिग्ध मौत, घर के बंद कमरे से मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस