शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनावों (Himachal election 2022) के लिए आदर्श आचार संहिता का पालन किया जा रहा है. इसके लिए पुलिस, आबकारी और अन्य विभाग लगातार पैसों के अवैध लेन देन और अवैध शराब की बिक्री पर नजर रखे हुए हैं. इसी कड़ी में पुलिस विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर की गई नाकेबंदी के दौरान 14 लाख 88 हजार रुपये की नकदी जबकि लगभग 15 लाख 27 हजार रुपये मूल्य की 4000 लीटर अंग्रेजी एवं देशी शराब और बीयर जब्त की गई है.
इसके अलावा राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा 52 लाख 75 हज़ार रुपये मूल्य की 8406 लीटर शराब जब्त की गई. इस तरह दोनों विभागों द्वारा मिलकर करीब 68.02 लाख की शराब बरामद की गई है. इसके साथ ही प्रदेश भर में पुलिस, आयकर और अन्य विभागों द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई में अब तक कुल 48 करोड़ 44 लाख 49 हजार रुपये की जब्ती एवं जुर्माने आदि की वसूली की जा चुकी है.
उल्लेखनीय है कि हिमाचल में अब तक सबसे बड़ी राशि कांगड़ा के डमटाल के तहत पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्र में पकड़ी गई थी, यहां एक एक गाड़ी की तलाशी लेने के दौरान 2 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की गई थी. इसके अलावा हिमाचल व हरियाणा की सीमा पर पांवटा साहिब में पुलिस ने एक कार की तलाशी के दौरान करीब 1 करोड़ 60 लाख रुपये कीमत के 3.270 KG हीरे व सोने के जेवरात बरामद किए थे. इस तरह आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पूरे पुलिस और अन्य विभागों द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने फोन पर की मनुहार, फिर भी न माने भाजपा के बागी कृपाल परमार