ETV Bharat / state

डेढ़ महीने के बाद भी लापता हुए शुभम को नहीं ढूंढ पा रही पुलिस, परिजनों ने की CBI जांच की मांग - ठियोग में गुम हुआ शुभम

परिजनों ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाए हैं. पुलिस पिछले डेढ़ महीने से देहा के जंगलों में शुभम को तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक शुभम का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. परिजनों ने मामले को लेकर सीबीआई जांच की मांग की है. परिजनों ने कहा कि शुभम गरीब का बेटा है इसलिए जांच धीमी है अगर किसी रसूखदार का बेटा गायब हुआ होता तो पुलिस इस तरह से जांच नहीं करती.

Shubham lost in Theog, ठियोग में गुम हुआ शुभम
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 10:07 PM IST

शिमला: देहा से लापता शुभम का डेढ़ माह से कोई सुराख नही लग पाया है. मां की आंखे पिछले डेढ़ महीने से आपने बेटे को ढूंढ रही हैं. शुभम की मां का रो-रो कर हाल खराब हो गया है, अब इनकी आंखे इंतजार करते-करते थक गई हैं. शुभम पिछले डेढ़ महीने से लापता है. शुभम अपने दोस्त पुनीत के साथ घर से बाहर गया था, लेकिन वापिस नहीं लौटा.

रिजनों ने शुभम के लापता होने के पीछे पुनीत का हाथ होने की शंका जाहिर की है. शुभम देहा के धरकालना के जंगलों से लापता हुआ था. परिजनों ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाए हैं. पुलिस पिछले डेढ़ महीने से देहा के जंगलों में शुभम को तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक शुभम का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. परिजनों ने मामले को लेकर सीबीआई जांच की मांग की है. परिजनों ने कहा कि शुभम गरीब का बेटा है इसलिए जांच धीमी है अगर किसी रसूखदार का बेटा गायब हुआ होता तो पुलिस इस तरह से जांच नहीं करती.

वीडियो.

परिजनों ने शुभम के गायब होने के पीछे नशा माफिया के तार होने की भी शंका जाहिर की है. परिजनों का आरोप है कि शुभम को शायद नशा माफिया के कुछ राज पता चल गए होंगे. इसलिए शुभम को गायब किया गया है. शुभम के परिजनों ने जल्द न्याय न मिलने पर स्थानीय पंचायत के लोगों के साथ सड़कों पर उतरने की सरकार को चेतावनी दी है. परिजन मामले को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे.

ये भी पढ़ें- पालमपुर में लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी की जलने से मौत, मामला दर्ज

शिमला: देहा से लापता शुभम का डेढ़ माह से कोई सुराख नही लग पाया है. मां की आंखे पिछले डेढ़ महीने से आपने बेटे को ढूंढ रही हैं. शुभम की मां का रो-रो कर हाल खराब हो गया है, अब इनकी आंखे इंतजार करते-करते थक गई हैं. शुभम पिछले डेढ़ महीने से लापता है. शुभम अपने दोस्त पुनीत के साथ घर से बाहर गया था, लेकिन वापिस नहीं लौटा.

रिजनों ने शुभम के लापता होने के पीछे पुनीत का हाथ होने की शंका जाहिर की है. शुभम देहा के धरकालना के जंगलों से लापता हुआ था. परिजनों ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाए हैं. पुलिस पिछले डेढ़ महीने से देहा के जंगलों में शुभम को तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक शुभम का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. परिजनों ने मामले को लेकर सीबीआई जांच की मांग की है. परिजनों ने कहा कि शुभम गरीब का बेटा है इसलिए जांच धीमी है अगर किसी रसूखदार का बेटा गायब हुआ होता तो पुलिस इस तरह से जांच नहीं करती.

वीडियो.

परिजनों ने शुभम के गायब होने के पीछे नशा माफिया के तार होने की भी शंका जाहिर की है. परिजनों का आरोप है कि शुभम को शायद नशा माफिया के कुछ राज पता चल गए होंगे. इसलिए शुभम को गायब किया गया है. शुभम के परिजनों ने जल्द न्याय न मिलने पर स्थानीय पंचायत के लोगों के साथ सड़कों पर उतरने की सरकार को चेतावनी दी है. परिजन मामले को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे.

ये भी पढ़ें- पालमपुर में लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी की जलने से मौत, मामला दर्ज

Intro:देहा से लापता शुभम का डेढ़ माह से कोई सुराख नही लग पाया है । माँ की आंखे पिछले डेढ़ महीने से आपने बेटे को ढूंढ रही हैऔर इस माँ का रो रो कर हाल खराब हो गया है लेकिन अब इनकी आँखे इंतजार करते करते थक गई हैं।शुभम पिछले डेढ़ महीने से लापता है।शुभम डेढ़ महीने पहले अपने दोस्त पुनीत के साथ घर से बाहर गया था लेकिन वापिस नहीं लौटा।परिजनों ने शुभम के लापता होने के पीछे पुनीत का हाथ होने की शंका जाहिर की है।शुभम देहा के धरकालना के जंगलों से लापता हुआ था।Body:परिजनों ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाए है।पुलिस पिछले डेढ़ महीने से देहा के जंगलों में शुभम को तलाश कर रही है लेकिन अभी तक शुभम का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।परिजनों ने मामले को लेकर सीबीआई जांच की मांग की है।परिजनों ने कहा कि शुभम गरीब का बेटा है इसलिए जांच धीमी है अगर किसी रसूखदार का बेटा गायब हुआ होता तो पुलिस इस तरह से जांच नहीं करती।
Conclusion:
परिजनों ने शुभम के गायब होने के पीछे नशा माफिया के तार होने की भी शंका जाहिर की है।परिजनों ने कहा कि शुभम को शायद नशा माफिया के कुछ राज पता चल गए होंगे इसलिए शुभम को गायब किया गया है।शुभम के परिजनों ने जल्द न्याय न मिलने पर स्थानीय पंचायत के लोगों के साथ सड़को पर उतरने की सरकार को चेतावनी दी है।परिजन मामले को लेकर हाई कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.