शिमलाः टुटू क्षेत्र में पुलिस ने अफीम की अवैध खेती पकड़ी है. यहां पर राजिन्द्र नामक व्यक्ति द्वारा अपनी भूमि पर अफीम के पौधे उगाए थे. पुलिस ने मौके पर जाकर कुल 554 पौधों को नष्ट किया.
आरोपी गिरफ्तार
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति द्वारा गुप चुप तरीके से अफीम उगाई जा रही थी. तभी पुलिस को इसकी सूचना मिली तो पुलिस की टीम मौके पर गई.
पुलिस ने नष्ट किये अफीम के पौधे
पुलिस ने इस दौरान सारे अफीम के पौधों को नष्ट कर दिया. आरोपी से पूछताछ जारी है. जल्द ही इसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस ने जिला शिमला में इससे पहले भी कई लोगों को अफीम की खेती करते हुए पकड़ा है.
पुलिस ने लोगों से की अपील
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति अफीम की खेती करता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें. मजठाई में पकड़ी गई अफीम की अवैध खेती को लेकर पुलिस की कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ें: ऑक्सीजन गैस सिलेंडर्स घर पर जमा कर रहे लोग! दिल्ली नहीं भेजी जा सकी सप्लाई