शिमला: पीओ सेल ने 38 साल के भगौड़े जोगा सिंह को पंजाब के मोगा से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जुलाई 2007 को हत्या के मामले में इसे नामजद किया था. इसके खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 201, 328 और 34 के एमवी एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था.
14 साल पहली हुई हत्या का फरार आरोपी गिरफ्तार
पीओ सेल की टीम के हेड कांस्टेबल अमित ने हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर कड़ी मेहनत की. इसी की बदौलत उसे गिरफ्तार किया जा सका. पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार यह मामला 14 साल पहले का है.
पंजाब से युवाओं का एक ग्रुप शिमला के कल्याणी हेलीपैड पर गाड़ियों में डीजे चलाकर मस्ती कर रहा था. इसी दौरान एक स्थानीय युवक भी पंजाबी गाने पर डांस करने लगा. तैश में आकर पंजाब के पर्यटकों ने पहले उसे जमकर पीटा. बाद में गाड़ी चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी थी. इस अपराध में 5-6 आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका था लेकिन जोगा सिंह लगातार 14 सालों से पुलिस के हाथों से बचने में सफल हो रहा था. अब पुलिस ने उसे दबोच लिया है.
ये भी पढ़ें: बाहरी राज्यों से घर आ रहे लोगों से CM का आग्रह, RTPCR और होम आइसोलेशन पर दें जोर