शिमला: सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. गुरुवार को सीआईडी ने यह कार्रवाई अमल में लाई. आरोपी के खिलाफ जांच एजेंसी ने बीते दिनों ही भराड़ी थाने में एफआईआर दर्ज की थी.
यह एफआईआर सीआईडी के शिमला स्थित भराड़ी थाने में विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज की गई थी. शिमला शहरी भाजपा महामंत्री संजीव सूद की शिकायत के आधार पर सीआईडी ने केस दर्ज किया है.
संजीव सूद ने शिकायत पत्र में उल्लेख किया है कि जिस तरह से व्यक्ति ने फेसबुक प्रोफाइल से सार्वजनिक तौर पर मुख्यमंत्री के खिलाफ अश्लील भाषा का प्रयोग किया है, उससे सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को गहरी ठेस पहुंची है.
लिखित शिकायत पत्र के साथ अभद्र टिप्पणी के स्क्रीन शॉट भी जांच एजेंसी को उपलब्ध करवाए गए थे. सीआईडी ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धाराओं 504, 506 तथा आईटी एक्ट 2008 की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया है.
मामला दर्ज करने के बाद सीआईडी ने आगामी कार्रवाई अमल में लाते हुए व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. उधर इस मामले में एसपी क्राइम रमन कुमार मीना का कहना है कि सोशल मीडिया पर सीएम के खिलाफ अभद्र टिपणी करने वाले को मंडी में गिरफ्तार कर लिया गया है. एएसीआईडी की टीम आरोपी को हिरासत में लेकर शिमला ला रही है.