ETV Bharat / state

शिमला में बढ़ी चोरी की वारदातें, पुलिस ने लोगों को किया अलर्ट - etv bharat himachal pradesh

सर्दियां शुरू होते ही राजधानी शिमला (Theft incidents in Shimla) में चोर गिरोह सक्रिय हो गए हैं. आए दिन राजधानी में चोरी के मामले सामने आ रहे हैं. यही नहीं चोर दिन दहाड़े भी घरों में डाका डाल रहे हैं. वहीं, पुलिस ने भी शहर में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर लोगों को अलर्ट किया है.

Theft incidents in Shimla
शिमला में बढ़ी चोरी की वारदातें
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 7:59 PM IST

शिमला: सर्दियां शुरू होते ही राजधानी शिमला (Theft in Shimla) में चोर गिरोह सक्रिय हो गए हैं. आए दिन राजधानी में चोरी के मामले सामने आ रहे हैं. यही नहीं चोर दिन दहाड़े भी घरों में डाका डाल रहे हैं. बीते तीन महीनों की बात करें तो शहर में ही कई जगहों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है.

बीते महीने ही शहर के एक घर से करीब एक लाख अस्सी हजार की कीमत के गहने और 20 हजार की नगदी पर चोरों ने हाथ साफ किया था. वहीं, शिमला पुलिस भी मुस्तैदी से इन चोरी की वारदतों की छानबीन कर रही है. पुलिस ने कुछ मामलों में चोरों को पकड़ कर चोरी का सामान भी बरामद किया है.

वहीं, शहर में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर शिमला पुलिस ने लोगों को (Shimla police alert on Theft incidents) अलर्ट किया है. पुलिल ने लोगों से घरों पर कीमाती चीजें, नगदी सहित सोना चांदी न छोड़कर जाने की सलाह दी है. क्योंकि सर्दियों में अक्सर स्कूलों में छुट्टियां पड़ने के चलते अधिकतर लोग अपने-गांव निकल जाते हैं. कई लोग नगदी व सोना चांदी घर पर ही छोड़ कर चले जाते हैं.

ऐसे में पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि अगर लोग कहीं बाहर जा रहे हैं तो घरों पर कीमती चीजें छोड़कर न जाएं. ढली पुलिस थान के एसएचओ रंजीत सिंह ने बताया कि पुलिस लगातार चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपने घर, दुकान एवं व्यवसायिक परिसरों में CCTV कैमरे, ANTI THEFT ALARM और SENSOR LOCK लगाने की भी सलाह दी है. उन्होंने कहा कि लोग घरों से बाहर जाते समय अपने पड़ोसी रिश्तेदारों को बताएं और आपसी संपर्क बनाए रखें. यदि लम्बे समय के लिए घर से बाहर जा रहे हैं, तो स्थानीय पुलिस को भी सूचित करें.

इसके अलावा कीमती जेवरात एवं अन्य सामान इत्यादी को बैंक लॉकर में रखें तथा अल्प अवधि के (Car theft Gang in Shimla) लिए यह चीजें निकटतम थाना या चौकी में भी रख सकते हैं. उन्होंने कहा कि घर के ताले व लॉकर आदि की चाबी हमेशा अपने साथ रखें और अजनबी व्यक्तियों अथवा संदिग्ध अवस्था में घूमने वाले लोगों के बारे में पुलिस को तुरंत सूचित करें.

ये भी पढ़ें: सुलह की बलोटा पंचायत पहुंचे परमार, इन परियोजनाओं से लोगों को कराया अवगत

शिमला: सर्दियां शुरू होते ही राजधानी शिमला (Theft in Shimla) में चोर गिरोह सक्रिय हो गए हैं. आए दिन राजधानी में चोरी के मामले सामने आ रहे हैं. यही नहीं चोर दिन दहाड़े भी घरों में डाका डाल रहे हैं. बीते तीन महीनों की बात करें तो शहर में ही कई जगहों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है.

बीते महीने ही शहर के एक घर से करीब एक लाख अस्सी हजार की कीमत के गहने और 20 हजार की नगदी पर चोरों ने हाथ साफ किया था. वहीं, शिमला पुलिस भी मुस्तैदी से इन चोरी की वारदतों की छानबीन कर रही है. पुलिस ने कुछ मामलों में चोरों को पकड़ कर चोरी का सामान भी बरामद किया है.

वहीं, शहर में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर शिमला पुलिस ने लोगों को (Shimla police alert on Theft incidents) अलर्ट किया है. पुलिल ने लोगों से घरों पर कीमाती चीजें, नगदी सहित सोना चांदी न छोड़कर जाने की सलाह दी है. क्योंकि सर्दियों में अक्सर स्कूलों में छुट्टियां पड़ने के चलते अधिकतर लोग अपने-गांव निकल जाते हैं. कई लोग नगदी व सोना चांदी घर पर ही छोड़ कर चले जाते हैं.

ऐसे में पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि अगर लोग कहीं बाहर जा रहे हैं तो घरों पर कीमती चीजें छोड़कर न जाएं. ढली पुलिस थान के एसएचओ रंजीत सिंह ने बताया कि पुलिस लगातार चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपने घर, दुकान एवं व्यवसायिक परिसरों में CCTV कैमरे, ANTI THEFT ALARM और SENSOR LOCK लगाने की भी सलाह दी है. उन्होंने कहा कि लोग घरों से बाहर जाते समय अपने पड़ोसी रिश्तेदारों को बताएं और आपसी संपर्क बनाए रखें. यदि लम्बे समय के लिए घर से बाहर जा रहे हैं, तो स्थानीय पुलिस को भी सूचित करें.

इसके अलावा कीमती जेवरात एवं अन्य सामान इत्यादी को बैंक लॉकर में रखें तथा अल्प अवधि के (Car theft Gang in Shimla) लिए यह चीजें निकटतम थाना या चौकी में भी रख सकते हैं. उन्होंने कहा कि घर के ताले व लॉकर आदि की चाबी हमेशा अपने साथ रखें और अजनबी व्यक्तियों अथवा संदिग्ध अवस्था में घूमने वाले लोगों के बारे में पुलिस को तुरंत सूचित करें.

ये भी पढ़ें: सुलह की बलोटा पंचायत पहुंचे परमार, इन परियोजनाओं से लोगों को कराया अवगत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.