ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना से बढ़ती मृत्यु दर पर प्रधानमंत्री चिंतित, आज मुख्यमंत्री से करेंगे बातचीत - covid19

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण बढ़ रही मृतकों की संख्या चिंता का कारण बनी हुई है. इसको लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बात करेंगे.

पीएम मोदी और जयराम ठाकुर
पीएम मोदी और जयराम ठाकुर
author img

By

Published : May 18, 2021, 11:44 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण बढ़ रही मृतकों की संख्या चिंता का कारण बनी हुई है. इसको लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बात करेंगे. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव और डीसी कांगड़ा भी मौजूद रहने वाले हैं. कांगड़ा जिला में कोरोना से मौत का आंकड़ा सबसे अधिक है. उम्मीद लगाई जा रही है कि प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद नए दिशा-निर्देश भी जारी हो सकते हैं.

एक सप्ताह में कोरोना से 439 लोगों की मृत्यु

पिछले एक सप्ताह के दौरान राज्य में कुल 28817 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और पॉजिटिविटी दर 28.9 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि इस दौरान 439 लोगों की मृत्यु हुई. मृत्यु दर 1.52 प्रतिशत दर्ज की गई है.

किस जिले में कितने मामले

पिछले एक सप्ताह में विभिन्न जिलों में 99807 कोरोना टेस्ट किए गए. जिनमें से 28817 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए. जिलों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार बिलासपुर में 10006 कोरोना टेस्ट किए गए, जिनमें 2055 लोग पॉजिटिव पाए गए. इसी प्रकार चम्बा में कुल 11149 परीक्षणों में से 2003, हमीरपुर जिला में 7169 में से 2255, कांगड़ा जिले में 22824 में से 8686 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

किन्नौर जिले में 2287 में 248, कुल्लू में 3276 में 691, लाहौल-स्पीति में 2267 में 196, मंडी में 10896 मामलों में 3471, शिमला जिले में 7926 मामलों में 2418, सिरमौर जिले में 5948 मामलों में 2215, सोलन में 7945 में 2624 तथा ऊना जिले में 8114 मामलों में 1955 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक

प्रदेश में अब तक कुल 161072 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि फरवरी माह में कोरोना मरीजों के सक्रिय मामलों की संख्या 200 तक सीमित हो गई थी, लेकिन दूसरी लहर आने के बाद इसमें तेजी से बढ़ोतरी हुई है, जिसके चलते राज्य में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 34258 हो गई है.

ये भी पढ़ें: कर्फ्यू में ढील के दौरान लापरवाह दिखे लोग, पुलिस ने की ये अपील

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण बढ़ रही मृतकों की संख्या चिंता का कारण बनी हुई है. इसको लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बात करेंगे. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव और डीसी कांगड़ा भी मौजूद रहने वाले हैं. कांगड़ा जिला में कोरोना से मौत का आंकड़ा सबसे अधिक है. उम्मीद लगाई जा रही है कि प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद नए दिशा-निर्देश भी जारी हो सकते हैं.

एक सप्ताह में कोरोना से 439 लोगों की मृत्यु

पिछले एक सप्ताह के दौरान राज्य में कुल 28817 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और पॉजिटिविटी दर 28.9 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि इस दौरान 439 लोगों की मृत्यु हुई. मृत्यु दर 1.52 प्रतिशत दर्ज की गई है.

किस जिले में कितने मामले

पिछले एक सप्ताह में विभिन्न जिलों में 99807 कोरोना टेस्ट किए गए. जिनमें से 28817 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए. जिलों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार बिलासपुर में 10006 कोरोना टेस्ट किए गए, जिनमें 2055 लोग पॉजिटिव पाए गए. इसी प्रकार चम्बा में कुल 11149 परीक्षणों में से 2003, हमीरपुर जिला में 7169 में से 2255, कांगड़ा जिले में 22824 में से 8686 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

किन्नौर जिले में 2287 में 248, कुल्लू में 3276 में 691, लाहौल-स्पीति में 2267 में 196, मंडी में 10896 मामलों में 3471, शिमला जिले में 7926 मामलों में 2418, सिरमौर जिले में 5948 मामलों में 2215, सोलन में 7945 में 2624 तथा ऊना जिले में 8114 मामलों में 1955 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक

प्रदेश में अब तक कुल 161072 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि फरवरी माह में कोरोना मरीजों के सक्रिय मामलों की संख्या 200 तक सीमित हो गई थी, लेकिन दूसरी लहर आने के बाद इसमें तेजी से बढ़ोतरी हुई है, जिसके चलते राज्य में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 34258 हो गई है.

ये भी पढ़ें: कर्फ्यू में ढील के दौरान लापरवाह दिखे लोग, पुलिस ने की ये अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.