शिमला: प्रदेश के कॉलेज में अब छात्रों को रोजगार के अवसर दिलवाए जाएंगे. शिक्षा विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर प्रदेश के सभी कॉलेज को प्लेसमेंट/करियर काउंसलिंग सेल खोलने के निर्देश दिए गए हैं.
बता दें कि अभी तक प्रदेश के कुछ एक कॉलेजों में ही छात्रों को प्लेसमेंट की सुविधा दी जा रही है, लेकिन अब प्रदेश का हर एक कॉलेज इस कार्य को प्लेसमेंट सेल के माध्यम से करेंगे. जिसके लिए अब प्रदेश के हर कॉलेज में प्लेसमेंट/करियर सेल खोले जाएंगे. प्लेसमेंट सेल रोजगार मेलों का आयोजन सरकारी और गैर सरकारी कंपनियों के साथ मिल कर करेंगे.
![shimla, himachal pradesh, etv bharat, himachal news, education department, शिमला, हिमाचल प्रदेश, ईटीवी भारत, हिमाचल न्यूज, शिक्षा विभाग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2419789_926_17e9a0c0-cfe7-499e-a307-fc625f3ae19b.png)
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
शिक्षा विभाग के निदेशक अमरजीत शर्मा ने सभी कॉलेजों को निर्देशों के तहत इस सेल का गठन करने को कहा है. विभाग ने तय किया है कि सेल के जो भी सदस्य बनाए जाएंगे उसमें उस क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारी जैसे एसडीएम/तहसीलदार, जिला /ब्लॉक एम्प्लॉयमेंट ऑफिसर/तहसीलदार वेलफेयर ऑफिसर/मैनेजर इंडस्ट्रीज विभाग/प्रॉमिनेंट इंडस्ट्रीयलिस्ट शामिल किए जाएंगे. कॉलेजिस में इस प्लेसमेंट/करियर गाइडेंस सेल की स्थापना छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए की जा रही है.
क्या काम करेगा प्लेसमेंट सेल ?
प्लेसमेंट सेल डिजिटल या फिर सामान्य नोटिस बोर्ड लगा कर छात्रों को सरकारी और गैर सरकारी नौकरियों की जानकारी देने के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में अवगत करवाएगा. इसके साथ ही छात्रों को अपनी आगामी शिक्षा पीएचडी, फेलोशिप, स्कॉलरशिप आदि से संबंधित जानकारी भी प्लेसमेंट सेल ही छात्रों को देगा.
छात्रों के लिए करियर गाइडेंस को लेकर एक्सपर्ट का व्याख्यान, छात्रों को कंपनियों में घुमाने की व्यवस्था करना जिससे छात्र नौकरियों को लेकर जागरूक रहें और जिला/ब्लॉक रोजगार कार्यालय के साथ रोजगार को लेकर संपर्क बनाए रखने का काम भी प्लेसमेंट सेल को करना होगा.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)