ETV Bharat / state

किन्नौर में 'गुलाबी' हुए सेब के बगीचे, अच्छी पैदावार की उम्मीद में खिले बागवानों के चेहरे

कण्डार, बारो, टापरी,  पूंनग, जानी, कनगोस, में सेब के बगीचों में गुलाबी फूल आने से सेब के बगीचे गुलाबी रंग में डूब गए हैं.

किन्नौर में 'गुलाबी' हुए सेब के बगीचे, अच्छी पैदावार की उम्मीद में खिले बागवानों के चेहरे
author img

By

Published : Apr 7, 2019, 4:57 PM IST

Updated : Apr 7, 2019, 5:04 PM IST

शिमला: जनजातीय जिला किन्नौर के निचार खंड में सेब के पेड़ों में पिंक बर्ड यानी गुलाबी रंग के फूल आना शुरू हो गए है, जिससे किसान और बागवानों में खुशी है और सेब की फसल अच्छी होने की उम्मीद है.

बता दें कि निचार, सुंगरा, भावा नगर, नाथपा, कण्डार, बारो, टापरी, पूंनग, जानी, कनगोस, में सेब के बगीचों में गुलाबी फूल आने से सेब के बगीचे गुलाबी रंग में डूब गए हैं और इस वर्ष अच्छी बर्फबारी व नमी के चलते बगीचे खिल उठे हैं.

किन्नौर में 'गुलाबी' हुए सेब के बगीचे

बागवान मान सिंह ने बताया कि सेब के बगीचों में पिंक बर्ड (गुलाबी फूल) दिखने के बाद सेब की अच्छी फसल होने की उम्मीद लगाई जा रही है. उन्होंने बताया कि बर्फबारी के कारण सेब के बगीचों में लंबे समय से अच्छी नमी है, जिससे कारण बगीचों में चमक भी काफी अच्छी है. इसी के साथ बगीचों में हल्के कीटनाशक का भी छिड़काव किया जा रहा है.

शिमला: जनजातीय जिला किन्नौर के निचार खंड में सेब के पेड़ों में पिंक बर्ड यानी गुलाबी रंग के फूल आना शुरू हो गए है, जिससे किसान और बागवानों में खुशी है और सेब की फसल अच्छी होने की उम्मीद है.

बता दें कि निचार, सुंगरा, भावा नगर, नाथपा, कण्डार, बारो, टापरी, पूंनग, जानी, कनगोस, में सेब के बगीचों में गुलाबी फूल आने से सेब के बगीचे गुलाबी रंग में डूब गए हैं और इस वर्ष अच्छी बर्फबारी व नमी के चलते बगीचे खिल उठे हैं.

किन्नौर में 'गुलाबी' हुए सेब के बगीचे

बागवान मान सिंह ने बताया कि सेब के बगीचों में पिंक बर्ड (गुलाबी फूल) दिखने के बाद सेब की अच्छी फसल होने की उम्मीद लगाई जा रही है. उन्होंने बताया कि बर्फबारी के कारण सेब के बगीचों में लंबे समय से अच्छी नमी है, जिससे कारण बगीचों में चमक भी काफी अच्छी है. इसी के साथ बगीचों में हल्के कीटनाशक का भी छिड़काव किया जा रहा है.

इस वर्ष किन्नौर में सेब की बंपर फसल की उम्मीद,  सेब के पेड़ो पर खिले फूल, बागवानों के चहरे खिले

शिमला। जनजातीय जिला किन्नौर के निचार खण्ड में सेब के पेड़ो में पिंक बर्ड यानी गुलाबी रंग के फूल दिखने शुरू हो गए है.इस वर्ष भारी बर्फबारी के बाद जिला किन्नौर के निचले क्षेत्रो में भी सेब के बगीचों में चकमहक है किसान,व बागवान बाग बगीचों में पिंक बर्ड के दिखने के बाद इस वर्ष अच्छे फसल की उम्मीद में है,निचार के आदित्य नेगी,विशाल नेगी,नरेंद्र नेगी,मांन सिंह का कहना है कि सेब के बगीचों में पिंक बर्ड (गुलाबी फूल) दिखने के बाद सेब के बगीचों के आने वाले फसलों की उम्मीद जग जाती है,इस वर्ष अच्छी बर्फ़बारी के कारण सेब के बगीचों में लंबे समय से अच्छी नमी है,जिसकारण बगीचों की चमक भी काफी अच्छी है इंन बागवानो का कहना है कि अब पिंक बर्ड दिखने के बाद सेब के बगीचों में हल्के कीटनाशक भी किये जा रहे है.बता दे कि जिला किन्नौर के निचले क्षेत्र निचार,सुंगरा,भावा नगर,नाथपा,कण्डार,बारो,टापरी,
पूंनग,जानी,कनगोस, में अब सेब के बगीचों में पिंक बर्ड से इन क्षेत्रों के सेब के बगीचे इन दिनों गुलाबी रंग में ढूब गए है। और इस वर्ष अच्छी बर्फ़बारी व अच्छी नमी के चलते बाग बगीचे भी खिल उठे है और जिला के बागवानों की उम्मीद यही है कि इस वर्ष सेब की बम्पर फसल होगी।
Last Updated : Apr 7, 2019, 5:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.