शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से आज से पीजी कोर्सेज की परीक्षाएं शुरू कर दी हैं. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में बनाए गए परीक्षा केंद्रों के साथ ही प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों में सोमवार को छात्रों ने पीजी कोर्सेज की परीक्षाएं दी. सभी परीक्षा केंद्रों में कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया गया. परीक्षा केंद्रों में जाने से पहले जहां पर छात्रों के थर्मल स्कैनिंग की गई और उसके बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया. परीक्षा केंद्रों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही छात्रों को बैठाया गया.
परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए छात्रों को परीक्षा केंद्रों में बिठाया गया. सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सुचारू रूप से पूरी हुई. विश्वविद्यालय की ओर से पहले ही परीक्षा केंद्रों में पूरी व्यवस्था कोविड-19 को देखते हुए की गई है. परीक्षा केंद्रों को सेनिटाइज करने के साथ ही सेनिटाइजर, थर्मल स्कैनिंग करने के लिए मशीन उपलब्ध करवाई गई है. इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने के लिए आने वाले छात्रों और जिन कर्मचारियों की परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी लगी है उनके लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है.
प्रदेश में 10,000 छात्र दे रहे हैं परीक्षा
प्रदेश भर में 10 हजार से अधिक छात्र पीजी कोर्सेज की परीक्षा दे रहे हैं, यही वजह है कि विश्वविद्यालय की ओर से छात्रों को उनके घर के समीप ही परीक्षा केंद्र अलॉट किए गए हैं जिससे छात्र बिना किसी परेशानी के अपने घरों के नजदीकी परीक्षाएं दे सकते हैं.
प्रदेश में बनाए गए हैं 44 परीक्षा केंद्र
44 परीक्षा केंद्र विश्वविद्यालय की ओर से पीजी कोर्सेज की परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में बनाए गए हैं.वहीं छात्रों को परीक्षा केंद्र बदलने का विकल्प भी विश्वविद्यालय की ओर से दिया गया था जिससे छात्र अपने घर के नजदीक ही परीक्षा केंद्र का चयन परीक्षा देने के लिए कर सकें. बता दें कि विश्वविद्यालय की ओर से करवाई जा रही परीक्षाओं में एमए. हिंदी की परीक्षाएं 15 मार्च से 12 अप्रैल, एमए इतिहास की परीक्षा 16 मार्च से 6 अप्रैल, एमए अंग्रेजी की परीक्षा 16 मार्च से 13 अप्रैल, एमए अर्थशास्त्र की परीक्षाएं 16 मार्च से 6 अप्रैल, एमए राजनीतिक शास्त्र की परीक्षाएं 16 मार्च से 13 अप्रैल, एमए लोक प्रशासन 15 से 12 अप्रैल, एमए संस्कृत 15 से 12 अप्रैल, एमए समाजशास्त्र 15 से 5 अप्रैल,ए मए/एमएससी गणित की परीक्षाएं 15 मार्च से 20 अप्रैल और एमकॉम की परीक्षाएं 15 मार्च से 22 अप्रैल तक आयोजित करवाई जाएंगी.
ये भी पढ़ें: डर गया लेकिन कोरोना नहीं... सोमवार को 75 नए मामले और चार की मौत