शिमला: आईजीएमसी में नेरवा के 55 वर्षीय व्यक्ति की शनिवार काे माैत हाे गई. व्यक्ति में रेबिज के लक्षण थे. बताया जा रहा है कि तीन महीने पहले मृतक को कुत्ते ने काट लिया था. कुत्ते के काटने के बाद मृतक ने एंटी रेबीज का इंजेक्शन नहीं लगवाया. रेबिज के लक्षण आने के बाद उसे नेरवा अस्पताल लाया गया. जहां से पुलिस की देखरेख में आईजीएमसी में रेफर कर दिया गया.
मृतक काे जांच के बाद मेल मेडिसन यूनिट में एडमिट किया गया था. जहां उसकी माैत हाे गई है. आईजीएमसी प्रशासन ने इस बारे में सीएमओ शिमला काे सूचित कर दिया है. इस बारे में जरूरी हिदायतें बरतने की सलाह दी गई है.
सीआरआई कसौली भेजे सैंपल
व्यक्ति के ब्लड सैंपल सीआरआई कसाैली भेजे गए हैं. हालांकि लक्षण रेबिज के ही हैं, लेकिन जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि हाे पाएगी. अगर व्यक्ति पाॅजिटिव आता है ताे परिवार वालाें के सैंपल भी लिए जाएंगे. वहीं सीएमओ शिमला डाॅ. सुरेखा चाेपड़ा ने मामले की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें- ब्लैक फंगस से IGMC में 2 मरीजों की मौत, हिमाचल में 10 पहुंचा मौत का आंकड़ा