ETV Bharat / state

Covid 19: ज्वाली क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में किया अंशदान

ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक अर्जुन सिंह ने क्षेत्र के लोगों की ओर से आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 5,07,000 रुपये का चेक भेंट किया. 

Jawali people donation to cm releif fund
ज्वाली के लोगों ने सीएम राहत कोष में अंशदान किया
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 6:02 PM IST

शिमला: देश भर में कोरोना का कहर जारी है. लॉकडाउन में बाहरी राज्यों में फंसे लोगों के आने के बाद से प्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस संकट की घड़ी में मदद की लिए भारी संख्या में लोग सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में जिला कांगड़ा के ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक अर्जुन सिंह ने क्षेत्र के लोगों की ओर से आज यहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 5,07,000 रुपये का चेक भेंट किया.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्षा रश्मि धर सूद ने महिला मोर्चा की ओर से फेस मास्क और साबुन जैसी कोरोना सुरक्षा किट प्रदान की. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों के लिए बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा कोरोना सुरक्षा किट प्रदान करने के लिए उनकी सराहना की.

महासचिव वन्दना गुलेरिया और शीतल व्यास, जिला बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्षा सुमन ठाकुर और अनिला कश्यप, कार्यालय सचिव किरण बावा, कसुम्पटी क्षेत्र की बीजेपी नेता विजय ज्योति सेन, कोषाध्यक्ष मधु सूद, पदाधिकारी भारती सूद, ममता गुप्ता, अंजना ठाकुर भी इस अवसर पर उपस्थित थे.

बता दें कि कोरोना वायरस को देखते हुए देश भर में अभी अनलॉक-1 चल रहा है. वहीं प्रदेश की बात की जाय तो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए हिमाचल के सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेज फिलहाल जुलाई तक बंद रहेंगे. इसके अलावा प्रदेश में धार्मिक स्थान और होटल भी 8 जून से खोल दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: निजी स्कूलों पर शिक्षा विभाग की सख्ती, उपनिदेशकों की मंजूरी के बाद ही ले सकेंगे फीस

शिमला: देश भर में कोरोना का कहर जारी है. लॉकडाउन में बाहरी राज्यों में फंसे लोगों के आने के बाद से प्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस संकट की घड़ी में मदद की लिए भारी संख्या में लोग सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में जिला कांगड़ा के ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक अर्जुन सिंह ने क्षेत्र के लोगों की ओर से आज यहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 5,07,000 रुपये का चेक भेंट किया.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्षा रश्मि धर सूद ने महिला मोर्चा की ओर से फेस मास्क और साबुन जैसी कोरोना सुरक्षा किट प्रदान की. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों के लिए बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा कोरोना सुरक्षा किट प्रदान करने के लिए उनकी सराहना की.

महासचिव वन्दना गुलेरिया और शीतल व्यास, जिला बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्षा सुमन ठाकुर और अनिला कश्यप, कार्यालय सचिव किरण बावा, कसुम्पटी क्षेत्र की बीजेपी नेता विजय ज्योति सेन, कोषाध्यक्ष मधु सूद, पदाधिकारी भारती सूद, ममता गुप्ता, अंजना ठाकुर भी इस अवसर पर उपस्थित थे.

बता दें कि कोरोना वायरस को देखते हुए देश भर में अभी अनलॉक-1 चल रहा है. वहीं प्रदेश की बात की जाय तो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए हिमाचल के सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेज फिलहाल जुलाई तक बंद रहेंगे. इसके अलावा प्रदेश में धार्मिक स्थान और होटल भी 8 जून से खोल दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: निजी स्कूलों पर शिक्षा विभाग की सख्ती, उपनिदेशकों की मंजूरी के बाद ही ले सकेंगे फीस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.