ठियोग: नगर परिषद ठियोग की कार्यशैली पर लोगों ने सवाल खड़े किए हैं. बर्फबारी के बाद ठियोग बाजार में नियमित तौर पर कूड़ा नहीं उठाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नगर परिषद की लापरवाही पर लोगों में भारी रोष है.
बाजार में फैली गंदगी से खरीददारी के लिए आने वाले लोग और स्थानीय व्यापारी खासे परेशान हैं. लोगों का कहना है नगर परिषद सफाई करने में पूरी तरह से विफल रहा है. समय पर सफाई न होने के कारण बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है.
बता दें कि नगर परिषद ने कुछ स्थानों से कूड़ेदान हटा दिए थे और वहीं पर लोग अक्सर कूड़ा फेंकते नजर आ रहे हैं. स्थानीय व्यापारियों ने नगर परिषद से मांग की है कि सफाई की व्यवस्था को सुधारा जाए और बर्फ को हटाया जाए.
ये भी पढ़ें: कार मैकेनिक की प्रतिभा का कमाल, वर्षों से खराब पड़ा घंटाघर लोगों को दिखाने लगा सही समय