ETV Bharat / state

Pathan Movie Release: हिमाचल में भी रिलीज हुई शाहरुख की फिल्म पठान, शिमला में 80 फीसदी टिकट एडवांस में हुए थे बुक - shahi theatre shimla

देशभर में सिनेमाघरों में आज शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज हो चुकी है. हिमाचल में भी फिल्म दिखाई जा रही है और दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है क्योंकि शिमला के शाही थियेटर में 80 फीसदी टिकटों की बुकिंग रिलीज से पहले ही हो गई थी (Pathan Movie in Shimla)(shahi theatre shimla)(Cinema hall in shimla) (Pathan Movie Release)

शिमला का शाही थियेटर
शिमला का शाही थियेटर
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 8:01 PM IST

Updated : Jan 25, 2023, 12:20 PM IST

शिमला: विवादों में घिरी बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान आज देशभर में रिलीज हो गई है. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के शाही थियेटर और अयान में भी यह फिल्म लगी है. शिमला के थियेटर्स में भी फिल्म की एडवांस बुकिंग बता रही है कि शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर लोगों में कितना क्रेज है.

शिमला शहर के शाही थियेटर में सुबह 11 बजे पठान फिल्म का पहला शो शुरु हो चुका है जबकि शाम 5 बजे दूसरा शो होगा. शिमला में पठान फिल्म का उत्साह इतना है कि शाही थियेटर में 80 फीसदी टिकटें पहले ही एडवांस में ऑनलाइन बुक हो चुकी थीं. हालांकि देश के कई हिस्सों में इस फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं. लेकिन हिमाचल की बात करें तो यहां पर इस फिल्म को लेकर कोई भी विवाद नहीं है और न ही किसी संगठन ने अभी तक यहां पर फिल्म के विरोध में कोई प्रदर्शन किया है. ऐसे में शाही थियेटर में किसी तरह की सुरक्षा भी नहीं लगाई गई है.

शाही थियेटर के संचालक साहिल शर्मा ने बताया कि बुधवार को पठान फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्साह है और पहले ही 80 फीसदी टिकट एडवांस में बुक हो चुके हैं. यहां पर किसी भी तरह का विरोध प्रदर्शन भी नहीं हुआ है, ऐसे में थियेटर के बाहर सुरक्षा भी नहीं लगाई गई है.

बता दें कि फिल्म पठान, गाने बेशर्म रंग को लेकर विवादों में आई थी. हिंदूवादी संगठनों ने इस पर खूब हंगामा किया था. सोशल मीडिया पर फिल्म के बॉयकॉट की मुहिम भी चलाई गई, लेकिन हिमाचल प्रदेश में इस फिल्म को लेकर किसी भी तरह का विरोध प्रदर्शन देखने को नहीं मिला. ऐसे में प्रदेश के कई सिनेमाघरों में बुधवार को पठान फिल्म रिलीज हो रही है.

शहर में केवल दो सिनेमाघर: पहाड़ों की रानी शिमला में पहले जहां 4 सिनेमा घर थे, वहीं अब केवल दो सिनेमाघर ही बचे हैं. कोरोना के दौरान शिमला का सबसे पुराना रिट्ज थियेटर बंद हो गया था. वहीं, रिवोली थियेटर भी 10 सालों से बंद पड़ा हुआ है. शहर में अब केवल राम बाजार का शाही थियेटर और टूटीकंडी बस स्टैंड यानी ISBT शिमला का अयान थियेटर ही चल रहा है. बुधवार को इन दोनों सिनेमाघरों में पठान फिल्म रिलीज हुई.

ये भी पढ़ें: सेब की क्रेट से तेंदुए को पकड़ने की कोशिश, वन विभाग ने लोगों को दी ये सलाह

शिमला: विवादों में घिरी बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान आज देशभर में रिलीज हो गई है. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के शाही थियेटर और अयान में भी यह फिल्म लगी है. शिमला के थियेटर्स में भी फिल्म की एडवांस बुकिंग बता रही है कि शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर लोगों में कितना क्रेज है.

शिमला शहर के शाही थियेटर में सुबह 11 बजे पठान फिल्म का पहला शो शुरु हो चुका है जबकि शाम 5 बजे दूसरा शो होगा. शिमला में पठान फिल्म का उत्साह इतना है कि शाही थियेटर में 80 फीसदी टिकटें पहले ही एडवांस में ऑनलाइन बुक हो चुकी थीं. हालांकि देश के कई हिस्सों में इस फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं. लेकिन हिमाचल की बात करें तो यहां पर इस फिल्म को लेकर कोई भी विवाद नहीं है और न ही किसी संगठन ने अभी तक यहां पर फिल्म के विरोध में कोई प्रदर्शन किया है. ऐसे में शाही थियेटर में किसी तरह की सुरक्षा भी नहीं लगाई गई है.

शाही थियेटर के संचालक साहिल शर्मा ने बताया कि बुधवार को पठान फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्साह है और पहले ही 80 फीसदी टिकट एडवांस में बुक हो चुके हैं. यहां पर किसी भी तरह का विरोध प्रदर्शन भी नहीं हुआ है, ऐसे में थियेटर के बाहर सुरक्षा भी नहीं लगाई गई है.

बता दें कि फिल्म पठान, गाने बेशर्म रंग को लेकर विवादों में आई थी. हिंदूवादी संगठनों ने इस पर खूब हंगामा किया था. सोशल मीडिया पर फिल्म के बॉयकॉट की मुहिम भी चलाई गई, लेकिन हिमाचल प्रदेश में इस फिल्म को लेकर किसी भी तरह का विरोध प्रदर्शन देखने को नहीं मिला. ऐसे में प्रदेश के कई सिनेमाघरों में बुधवार को पठान फिल्म रिलीज हो रही है.

शहर में केवल दो सिनेमाघर: पहाड़ों की रानी शिमला में पहले जहां 4 सिनेमा घर थे, वहीं अब केवल दो सिनेमाघर ही बचे हैं. कोरोना के दौरान शिमला का सबसे पुराना रिट्ज थियेटर बंद हो गया था. वहीं, रिवोली थियेटर भी 10 सालों से बंद पड़ा हुआ है. शहर में अब केवल राम बाजार का शाही थियेटर और टूटीकंडी बस स्टैंड यानी ISBT शिमला का अयान थियेटर ही चल रहा है. बुधवार को इन दोनों सिनेमाघरों में पठान फिल्म रिलीज हुई.

ये भी पढ़ें: सेब की क्रेट से तेंदुए को पकड़ने की कोशिश, वन विभाग ने लोगों को दी ये सलाह

Last Updated : Jan 25, 2023, 12:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.