शिमला: हिमाचल सरकार ने हर बार की तरह इस दफा भी आम बजट के लिए जनता के सुझाव आमंत्रित किये हैं. जो भी व्यक्ति अथवा संस्था बजट से जुड़े सुझाव देना चाहते हैं, वे ई मेल के जरिये सरकार को भेज सकते हैं. सरकार इन सुझावों को बजट में शामिल कर सकती है. ये सुझाव 10 जनवरी तक budgetidea.hp@gmail.com पर दिए जा सकते हैं. सुझाव आमंत्रित करने की तिथि बढ़ाई भी जा सकती है
इस पत्र पर भेज सकते हैं पत्र
यही नहीं, जनता अपने सुझाव वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को पत्र के माध्यम से भी भेज सकती है. ये पत्र प्रदेश सरकार के सचिवालय के कमरा नम्बर 524, आर्मजडेल भवन हिमाचल प्रदेश को भेजे जा सकते हैं. पिछले वित्त वर्ष में भी सरकार से सुझाव मांगे थे. खुद सीएम जयराम ठाकुर ने आने ट्वीटर हैंडल से भी पिछली बार सुझाव मांगे थे. ये बात और है कि सरकार को जनता से बहुत कम सुझाव मिले.
लोक लुभावन एलान कर सकती है सरकार!
अमूमन जनता सरकारी खर्च कम करने के सुझाव देती है. मंत्रियों के काफिले की कारों को भी कम करने के सुझाव आते हैं. हिमाचल की खराब वित्तीय हालात का हवाला देते हुए जनता सरकारी खर्च ओर लगाम लगाने की बात करती है. हिमाचल पर 60 हजार करोड़ का कर्ज होने जा रहा है. जयराम सरकार के पास अब दो साल का कार्यकाल बचा है. ऐसे में सरकार लोक लुभावन एलान कर सकती है.
ये भी पढ़ें: बर्थ-डे स्पेशल: सीएम ने दोस्तों से कहा था...मूंछ नहीं कटवाउंगा, इनसे समझौता नहीं हो सकता