शिमला: हिमाचल कांग्रेस ने जयराम सरकार से कर्ज को लेकर श्वेत पात्र जारी करने की मांग की है और मुख्यमंत्री जयराम से मंत्रियों के ऐशो आराम पर पैसा न खर्च करके प्रदेश में विकास कार्य पर ध्यान देने की नसीहत दी है.
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि वित्तीय कुप्रबंधन से प्रदेश कर्जे में डूब रहा है. उन्होंने कहा कि जब से जयराम मुख्यमंत्री बने हैं तब से प्रदेश पर 52 हजार करोड़ का कर्ज हो गया है. सरकार को अपने खर्चो में कटौती करनी चाहिए या फिर केंद्र से विशेष आर्थिक पैकेज के प्रयास करने चाहिए.
राठौर ने कहा है कि सरकार कर्मचारियों को देय भत्तों की अदायगी के नाम पर हर माह कर्ज ले रही है, पर उन्हें लगता है कि प्रदेश सरकार इसे अपने ऐशो आराम पर खर्च कर रही है. सरकार कर्ज लेकर प्रदेश के हर एक व्यक्ति को कर्ज में डुबो रही है.
ये भी पढ़ें: सिरमौर में तस्करी करते नाबालिग गिरफ्तार, नशीले कैप्सूल की खेप बरामद
कुलदीप राठौर का कहना है कि प्रदेश में विकास कार्यों की ओर सरकार का कोई ध्यान नहीं है. प्रदेश में जो भी विकास कार्यों के उद्धघाटन किये जा रहे हैं वो सब पूर्व में कांग्रेस सरकार के शुरू किए गए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को अपने खर्चों पर हो रहे व्यय और अब तक कितना कर्ज लिया है उसको लेकर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए.