शिमला: पर्यटक अब शिमला में एडवेंचर टूरिज्म का लुत्फ उठा सकेंगे. बीड बिलिंग की तरह ही अब शिमला जिला के जुन्गा में पैराग्लाइडिंग करने का मौका पर्यटकों को मिलेगा.
पर्यटन विभाग की ओर से इस स्थान पर पैराग्लाइडिंग साइट को हरी झंडी देने के बाद यहां दी गाइड इन कंपनी ने पैराग्लाइडिंग एडवेंचर स्पोर्ट्स की शुरुआत कर दी है. आज शिमला में आयोजित पत्रकारवार्ता में दी ग्लाइड इन के सीईओ अरुण रावत ने बताया कि शिमला में भी एडवेंचर स्पोर्ट को बढ़ावा देने के लिए जुन्गा में पैराग्लाइडिंग साइट शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ेंः बीजेपी का ग्राम सभा से विधानसभा का लक्ष्य
पैराग्लाइडिंग से पर्यटन कारोबारियों को मिलेगा फायदा
यहां पैराग्लाइडिंग के लिए 5 प्रशिक्षित पायलट रखे गए हैं, जो यहां आने वाले पर्यटकों को पैराग्लाइडिंग करवाते हैं. इस पैराग्लाइडिंग साइट के डेवलप होने से शिमला में अब पर्यटकों के लिए एक ओर गतिविधि जुड़ गई है. इससे जहां होटलियर्स को फायदा होगा. वहीं ढाबे, रेस्टोरेंट ओर टैक्सी वालों का भी काम बढ़ेगा.
उन्होंने कहा कि शिमला एक पर्यटन स्थल है और यहां रोजाना हजारों पर्यटक आते हैं. अभी तक पर्यटकों को इस साइट के बारे में जानकारी ही नहीं है. यही वजह है कि पर्यटक यहां एडवेंचर टूरिज्म का लुत्फ नहीं उठा पा रहे हैं. यही वजह है कि अब उन्होंने इस साइट का प्रचार-प्रसार करना शुरू किया है.
पैराग्लाइडिंग के लिए 2 हजार 850 रुपए का शुल्क
बता दें कि जुन्गा में 5 एकड़ की जमीन पर इस पैराग्लाइडिंग साइट को शुरू किया गया है. यहां पर्यटक पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. जो पर्यटक यहां पैराग्लाइडिंग नहीं करना चाहते हैं, वह यहां कैंपिंग के साथ ही जिपलाइन, टायर वॉक, कमांडो नेट, बर्मा ब्रिज, प्लांक वाक, स्लोथ वाक, बेबू ब्रिज का भी लुत्फ उठा सकते हैं. वहीं, साइट पर पैराग्लाइडिंग से लैंडिंग तक का सफर 10 मिनट का है. इसके लिए 2 हजार 850 रुपए का शुल्क तैयार किया गया है.
ये भी पढ़ें: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ अभद्र व्यवहार से तार-तार हुए देवभूमि के संस्कार