शिमलाः हिमाचल में पंचायती राज चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है. अधिसूचना के अनुसार निर्वाचन विभाग ने चुनाव का कर्यक्रम तय कर दिया है. जारी अधिसूचना के अनुसार तीन चरणों में पंचायती राज के चुनाव होंगे. प्रदेश सरकार द्वारा पंचायती राज चुनावों के चलते सरकारी अवकाश की अधिसूचना जारी कर दी गई है.
बुधवार को जारी अधिसूचना के अनुसार जहां 17-19 और 21 जनवरी को पंचायती राज चुनाव होंगे, उन संबंधित क्षेत्रों में सरकारी कर्मचारियों को उस दिन के लिए अवकाश घोषित किया गया है. इस अधिसूचना के अनुसार जहां भी ये चुनाव होंगे वहां के सभी सरकारी कार्यालय, बोर्ड, कार्पोरेशन, शिक्षण संस्थान व ओद्यौगिक इकाइयों के साथ-साथ दुकानें भी बंद रहेंगी.
सुबह 8:00 से 4:00 बजे तक होगा मतदान का समय
प्रदेश में 22 जनवरी को अपना कार्यकाल पूरा कर रहीं पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों के चुनाव तीन चरणों में होंगे. जिसके लिए 17, 19 और 21 जनवरी 2021 को सुबह 8:00 से 4:00 बजे तक मतदान होगा.
इन क्षेत्रों में अभी नहीं होंगे चुनाव
आयोग की अधिसूचना के अनुसार जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के केलांग, काजा में जिला परिषद, चंबा के पांगी में पंचायत और पंचायत समिति, कुल्लू की करजान, सोयाल, जबान और नमोग पंचायतों में अभी चुनाव नहीं होंगे. इसलिए इन क्षेत्रों में अवकाश नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: बर्थ-डे स्पेशल: सीएम ने दोस्तों से कहा था...मूंछ नहीं कटवाउंगा, इनसे समझौता नहीं हो सकता