शिमला: पहाड़ी गांधी बाबा कांशी राम की जयंती पर शनिवार को हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी की ओर राज्य स्तरीय जयंती समारोह आयोजित किया जा रहा है. कोविड-19 के इस संकट के बीच में यह पहली बार है कि इस राज्यस्तरीय जयंती समारोह को ऑनलाइन करवाया जा रहा है.
इस राज्य स्तरीय समारोह में प्रतिभागियों के रूप में लेखक और कवि सम्मलित होंगें. वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी ऑनलाइन ही पहाड़ी गांधी बाबा कांशी राम की जयंती पर अपना संदेश प्रदेशवासियों को देंगे.
शाम 7 बजे ऑनलाइन आयोजित किए जाने वाले इस समारोह में भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग की निदेशक कुमुद सिंह भी भाग लेंगी. कार्यक्रम के संयोजक डॉ. कर्म सिंह सचिव हिमाचल कला संस्कृति अकादमी ने बताया की इस बार कोविड-19 की वजह से यह समारोह ऑनलाइन करवाया जा रहा है.
इस आयोजन में लेखकों और कवियों को आमंत्रित किया गया था, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके. इसको देखते हुए इस राज्यस्तरीय जयंती समारोह को ऑनलाइन ही करवाया जा रहा है. अकादमी के फेसबुक पेज पर ही यह जयंती समारोह लाइव चलाया जाएगा, जिसमें लेखक और कवि भाग ले रहे हैं.
उसमें सोनिया दत्त, आत्मा रंजन, सरोज परमार, शंकर वाशिष्ठ, मीना सूद, रतन लाल शर्मा, कृष्णा ठाकुर, डॉ.कर्म सिंह, प्रियंका वैद्य, रजनीकांत, डेजी शर्मा, विनोद भावुक, राकेश कोरला, ऋषिराम भारद्वाज, विनोद शर्मा, संतोष गर्ग और सतीश रतन भाग लेंगे और पहाड़ी गांधी बाबा कांशीराम के जीवन स्व जुड़े पहलुओं पर अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे.