शिमला: जिला के डीडीयू अस्पताल में जल्द ही नया ऑक्सीजन प्लांट काम करना शुरू कर देगा. डीडीयू में ऑक्सीजन प्लांट की मशीनरी पहुंच चुकी है. अब इस सप्ताह तक अस्पताल प्रशासन के पास अपना ऑक्सीजन प्लांट हाेगा और मरीजाें काे यहां पर ऑक्सीजन की कमी नहीं खलेगी. अभी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी ऑपरेशन वाले मरीजाें काे सबसे ज्यादा जरूरत रहती है. इसके अलावा इमरजेंसी में भी यहां पर ऑक्सीजन की जरूरत रहती है. ऑपरेशन के दाैरान यहां पर रोजाना ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है, लेकिन हिमाचल में ऑक्सीजन केवल मंडी जिला और आईजीएमसी में तैयार होती है.
डीडीयू में अपना ऑक्सीजन प्लांट ना हाेने के कारण उन्हें इमरजेंसी में आईजीएमसी से ऑक्सीजन लेनी पड़ती थी. ऐसे में कई बार इमरजेंसी में ऑक्सीजन ना हाेने से मरीज काे आईजीएमसी रेफर करना पड़ता है. मगर अब अपना ऑक्सीजन प्लांट हाेगा ताे यहां पर मरीजाें काे रेफर करने की जरूरत नहीं रहेगी.
एक मिनट में 300 लीटर ऑक्सीजन तैयार
रिपन में अब मरीजों के ऑपरेशन शुरू हाे गए हैं. ऐसे में यहां पर ऑक्सीजन की जरूरत रहेगी. अभी ऑक्सीजन के लिए ट्रक मंडी के लिए भेजे जाते हैं. पांच से छह घंटे का समय सिलेंडरों को भरने में लगता है. जिसके बाद ये वापस आते हैं. अस्पताल परिसर में जो ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो रहा है, वहां पर एक मिनट में 300 लीटर ऑक्सीजन तैयार की जाएगी
एमएस, रिपन शिमला डाॅ. रमेश चौहान ने बताया कि अस्पताल कि ओपन पार्किंग में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है. डीडीयू में ऑक्सीजन प्लांट की मशीनरी पहुंच चुकी है. इसी सप्ताह इसे इंजीनियर फिट कर जाएंगे. उसके बाद यहां पर मरीजाें काे दिक्कत नहीं रहेगी. उन्हें हर समय ऑक्सीजन मिल सकेगी.
पढ़ें: लोगों के मानसिक तनाव को दूर करने के साथ बागवानों की आर्थिक सेहत सुधारेगा एवोकाडो, जानिए इसकी खासियत
पढ़ें: वायरल वीडियो का सच: इस वजह से कुल्लू के 'बाहुबली' ने कंधे पर उठाई थी स्कूटी