शिमला: रिपन में जल्द ही नया ऑक्सीजन प्लांट कार्य करना शुरू कर देगा. इसके लिए बीते सप्ताह प्लांट लगाने वाली कंपनी के अधिकारियों ने दौरा किया था. उन्होंने कहा कि यहां पर कोई कमी नहीं है जल्द ही यहां पर प्लांट लगा दिया जाएगा. अब इस सप्ताह तक रिपन प्रशासन के पास अपना ऑक्सीजन प्लांट होगा और मरीजों को यहां पर ऑक्सीजन की कमी नहीं खलेगी.
अभी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी ऑपरेशन वाले मरीजों को सबसे ज्यादा जरूरत रहती है. इसके अलावा इमरजेंसी में भी यहां पर ऑक्सीजन की जरूरत रहती है. ऑपरेशन के दौरान यहां पर रोजाना ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है, लेकिन हिमाचल में ऑक्सीजन केवल मंडी जिला और आईजीएमसी में तैयार होती है.
रिपन में अपना ऑक्सीजन प्लांट ना होने के कारण उन्हें इमरजेंसी में आईजीएमसी से ऑक्सीजन लेनी पड़ती थी. ऐसे में कई बार इमरजेंसी में ऑक्सीजन ना होने से मरीजों को आईजीएमसी रेफर करना पड़ता है. मगर अब अपना ऑक्सीजन प्लांट होगा तो यहां पर मरीजों को रेफर करने की जरूरत नहीं रहेगी.
यह होगा फायदा
रिपन में अब ऑपरेशन शुरू हो गए हैं. ऐसे में यहां पर ऑक्सीजन की जरूरत रहेगी. अभी ऑक्सीजन के लिए ट्रक मंडी के लिए भेजे जाते हैं. 5 से 6 घंटे का समय सिलेंडरों को भरने में लगता है. जिसके बाद ये वापस आते हैं. अस्पताल परिसर में जो ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो रहा है, वहां पर एक मिनट में 300 लीटर ऑक्सीजन तैयार की जाएगी.
शिमला के रिपन अस्पताल के एमएस डॉ. रमेश चौहान ने बताया कि अस्पताल कि ओपन पार्किंग में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है. इसके लिए प्लांट लगाने वाली कंपनी के इंजीनियरों ने दौरा किया है. उन्होंने कहा कि यहां पर कोई कमी नही है उन्होंने कहा कि क्रेन से यह प्लांट आएगा कोशिश की जा रही है कि इसी सप्ताह प्लांट शुरू कर दिया जाए. उसके बाद यहां पर मरीजों को दिक्कत नहीं रहेगी. उन्हें हर समय ऑक्सीजन मिलेगी.
ये भी पढ़ें- लद्दाख के चादर ट्रैक पर -30 डिग्री में ट्रैकिंग कर सैनिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक ने बनाया कीर्तिमान