ETV Bharat / state

63 दिन बाद रिपन अस्पताल में ओपीडी शुरू, लोगों को मिली राहत

शिमला के रिपन अस्पताल में लंबे समय के बाद ओपीडी शुरू हुई है. पहले दिन यहां पर 240 लाेगाें ने अलग-अलग विभागाें में अपनी जांच करवाई. इसके साथ ही आयुर्वेदिक अस्पताल में भी ओपीडी शुरू कर दी गई है.

shimla
फोटो
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 9:37 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला के दीन दयाल अस्पताल में 63 दिन बाद रिपन अस्पताल में साेमवार से ओपीडी शुरू कर दी गई. पहले दिन यहां पर 240 लाेगाें ने अलग-अलग विभागाें में अपनी जांच करवाई. अस्पताल में गायनी काे छाेड़कर पर सभी ओपीडी शुरू कर दी गई है. रिपन अस्पताल में ओपीडी खुलने से लाेगाें ने राहत की सांस ली है.

63 दिन बाद शुरू हुई रिपन अस्पताल में ओपीडी

बता दें कि रिपन अस्पताल में ओपीडी बंद होने के कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी. रिपन में जहां रोजाना 1200 से 1500 लोगों की ओपीडी रहती थी और 150 से 200 मरीज दाखिल रहते थे. डीडीयू में इलाज करवाने के लिए जिलेभर के अलावा किन्नौर और सोलन से भी लोग पहुंचते थे. ओपीडी शुरू होने से लोगों को अब काफी राहत मिलेगी.

आयुर्वेदिक अस्पताल में भी शुरू हुई ओपीडी

रिपन अस्पताल के साथ-साथ आयुर्वेदिक अस्पताल में भी ओपीडी शुरू कर दी गई है. आयुर्वेदिक अस्पताल करीब डेढ़ महीने तक काेविड केयर सेंटर बना रहा. जिससे आयुर्वेद पद्धति से इलाज करवाने वाले मरीजाें काे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लेकिन काेविड मरीजाें की संख्या कम हाेते ही अब इसे डि-नाेटिफाई कर दिया गया. यहां पर अब सुचारू रूप से ओपीडी शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में योग को शिक्षा में शामिल करने पर विचार करेगी सरकार: शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर

शिमला: राजधानी शिमला के दीन दयाल अस्पताल में 63 दिन बाद रिपन अस्पताल में साेमवार से ओपीडी शुरू कर दी गई. पहले दिन यहां पर 240 लाेगाें ने अलग-अलग विभागाें में अपनी जांच करवाई. अस्पताल में गायनी काे छाेड़कर पर सभी ओपीडी शुरू कर दी गई है. रिपन अस्पताल में ओपीडी खुलने से लाेगाें ने राहत की सांस ली है.

63 दिन बाद शुरू हुई रिपन अस्पताल में ओपीडी

बता दें कि रिपन अस्पताल में ओपीडी बंद होने के कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी. रिपन में जहां रोजाना 1200 से 1500 लोगों की ओपीडी रहती थी और 150 से 200 मरीज दाखिल रहते थे. डीडीयू में इलाज करवाने के लिए जिलेभर के अलावा किन्नौर और सोलन से भी लोग पहुंचते थे. ओपीडी शुरू होने से लोगों को अब काफी राहत मिलेगी.

आयुर्वेदिक अस्पताल में भी शुरू हुई ओपीडी

रिपन अस्पताल के साथ-साथ आयुर्वेदिक अस्पताल में भी ओपीडी शुरू कर दी गई है. आयुर्वेदिक अस्पताल करीब डेढ़ महीने तक काेविड केयर सेंटर बना रहा. जिससे आयुर्वेद पद्धति से इलाज करवाने वाले मरीजाें काे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लेकिन काेविड मरीजाें की संख्या कम हाेते ही अब इसे डि-नाेटिफाई कर दिया गया. यहां पर अब सुचारू रूप से ओपीडी शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में योग को शिक्षा में शामिल करने पर विचार करेगी सरकार: शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.