ETV Bharat / state

Indian Army भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू, 28 अगस्त तक होगा पंजीकरण - online registration start for indian army recruitment

भारतीय थल सेना में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए प्रदेश के युवाओं का ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया गया है. ऑनलाइन पंजीकरण करवाने वाले युवाओं को ही आगामी भर्ती रैली में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा.

concept
concept
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 8:32 PM IST

हमीरपुर: भारतीय थल सेना (Indian army) में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना के युवाओं का ऑनलाइन पंजीकरण (online registration) शुरू कर दिया गया है.


थल सेना भर्ती (Indian army recruitment) कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल संजीव कुमार त्यागी ने बताया कि इन पदों के लिए तीनों जिलों के पात्र युवा 28 अगस्त तक भारतीय थल सेना की वेबसाइट ज्वाइन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन (JoinIndianArmy.nic.in) पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं. ऑनलाइन पंजीकरण करवाने वाले युवाओं को ही आगामी भर्ती रैली में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा.


कर्नल संजीव त्यागी ने बताया कि सैनिक सामान्य डयूटी के पदों के लिए सुजानपुर में 5 फरवरी 2022 से भर्ती रैली (recruitment rally) आयोजित की जाएगी. इसी तरह सैनिक क्लर्क, टेक्निकल और स्टोरकीपर के पदों की भर्ती भी सुजानपुर में 5 फरवरी से शुरू होगी. सैनिक फार्मा के पदों की भर्ती इसी वर्ष 6 नवंबर से कुल्लू या मंडी में होगी. सैनिक ट्रेडमैन (soldier tradesman) की भर्ती रैली अगले वर्ष 2 मार्च से रामपुर बुशहर के निकट अवैरी पट्टी में आयोजित की जाएगी.

कर्नल संजीव त्यागी ने बताया कि सैनिक ट्रेडमैन में हाउसकीपर (housekeeper) और मैसकीपर (messkeeper) के पदों के लिए आठवीं पास युवा भी पात्र हैं. जबकि सैनिक ट्रेडमैन शेफ कम्युनिटी, ड्रेसर, स्टीवर्ट, वाशरमैन, टेलर, स्पोर्ट स्टाफ, पेंटर और डेकोरेटर आदि के पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (Minimum Educational Qualification) दसवीं पास रखी गई है.

कर्नल संजीव कुमार त्यागी ने तीनों जिलों के पात्र एवं इच्छुक युवाओं से थल सेना भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाने की अपील की है. अधिक जानकारी के लिए थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के दूरभाष नंबर 01972-222214 पर संपर्क किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- इंदिरा गांधी खेल परिसर में दर्शन के लिए रखा गया पूर्व सीएम का अस्थि कलश, लोगों ने दी पुष्पांजलि

हमीरपुर: भारतीय थल सेना (Indian army) में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना के युवाओं का ऑनलाइन पंजीकरण (online registration) शुरू कर दिया गया है.


थल सेना भर्ती (Indian army recruitment) कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल संजीव कुमार त्यागी ने बताया कि इन पदों के लिए तीनों जिलों के पात्र युवा 28 अगस्त तक भारतीय थल सेना की वेबसाइट ज्वाइन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन (JoinIndianArmy.nic.in) पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं. ऑनलाइन पंजीकरण करवाने वाले युवाओं को ही आगामी भर्ती रैली में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा.


कर्नल संजीव त्यागी ने बताया कि सैनिक सामान्य डयूटी के पदों के लिए सुजानपुर में 5 फरवरी 2022 से भर्ती रैली (recruitment rally) आयोजित की जाएगी. इसी तरह सैनिक क्लर्क, टेक्निकल और स्टोरकीपर के पदों की भर्ती भी सुजानपुर में 5 फरवरी से शुरू होगी. सैनिक फार्मा के पदों की भर्ती इसी वर्ष 6 नवंबर से कुल्लू या मंडी में होगी. सैनिक ट्रेडमैन (soldier tradesman) की भर्ती रैली अगले वर्ष 2 मार्च से रामपुर बुशहर के निकट अवैरी पट्टी में आयोजित की जाएगी.

कर्नल संजीव त्यागी ने बताया कि सैनिक ट्रेडमैन में हाउसकीपर (housekeeper) और मैसकीपर (messkeeper) के पदों के लिए आठवीं पास युवा भी पात्र हैं. जबकि सैनिक ट्रेडमैन शेफ कम्युनिटी, ड्रेसर, स्टीवर्ट, वाशरमैन, टेलर, स्पोर्ट स्टाफ, पेंटर और डेकोरेटर आदि के पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (Minimum Educational Qualification) दसवीं पास रखी गई है.

कर्नल संजीव कुमार त्यागी ने तीनों जिलों के पात्र एवं इच्छुक युवाओं से थल सेना भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाने की अपील की है. अधिक जानकारी के लिए थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के दूरभाष नंबर 01972-222214 पर संपर्क किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- इंदिरा गांधी खेल परिसर में दर्शन के लिए रखा गया पूर्व सीएम का अस्थि कलश, लोगों ने दी पुष्पांजलि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.