शिमला/दिल्ली: हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. अपनी सरकार के एक साल पूरे होने पर हिमाचल के मुखिया सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने दस गारंटियों में से तीन को पूरा कर लिया है और आने वाले समय में बाकी वादे पूरे किए जाएंगे.
'हमने दस गारंटियों में से तीन को पूरा कर लिया है. जिसमें पुरानी पेंशन योजना, राजीव गांधी स्टार्टअप योजना 680 करोड़ की शुरू कर दी गई है और जो इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रत्येक विधानसभा में शुरू करने थे उसे लागू कर दिया गया है. हम 5 साल के लिए सत्ता में आए हैं, बाकी गारंटियां आगामी सालों में पूरी की जाएंगी' :- सुखविंदर सिंह सुक्खू, सीएम, हिमाचल प्रदेश
-
#WATCH | On completion of one year of his government Himachal Pradesh CM Sukhvinder Singh Sukhu says, "Out of the ten guarantees, we have fulfilled three which include Old Pension Scheme. In the next five years, we will fulfil the remaining guarantees....Cabinet expansion will… pic.twitter.com/CuH6HanVB8
— ANI (@ANI) December 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | On completion of one year of his government Himachal Pradesh CM Sukhvinder Singh Sukhu says, "Out of the ten guarantees, we have fulfilled three which include Old Pension Scheme. In the next five years, we will fulfil the remaining guarantees....Cabinet expansion will… pic.twitter.com/CuH6HanVB8
— ANI (@ANI) December 8, 2023#WATCH | On completion of one year of his government Himachal Pradesh CM Sukhvinder Singh Sukhu says, "Out of the ten guarantees, we have fulfilled three which include Old Pension Scheme. In the next five years, we will fulfil the remaining guarantees....Cabinet expansion will… pic.twitter.com/CuH6HanVB8
— ANI (@ANI) December 8, 2023
बता दें कि हिमाचल में सुखविंदर सरकार के एक साल के कार्यकाल पूरा होने पर एक तरफ कांग्रेसी अपनी सरकार की पीठ थपथपा रहे हैं. वहीं, विपक्षी भाजपा लगातार हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का एक साल का कार्यकाल निराशाजनक रहा है. वहीं, हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भी सरकार के एक साल को विफल बताते हुए कहा है कि 11 दिसंबर को बीजेपी जिला स्तर पर विरोध दिवस के रूप में मनाएगी. पूर्व ऊर्जा मंत्री और पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने कहा है कि सरकार का पहले ही साल का कार्यकाल पूरी तरह निराशाजनक रहा है. 10 गारंटियां देकर उन्होंने हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाई और उन गारंटियों को लागू करने में सरकार फेल रही है.
'सरकार का पहले ही साल का कार्यकाल पूरी तरह निराशाजनक रहा है. सरकार ने यह वादा किया था कि एक वर्ष में एक लाख युवाओं को रोजगार देंगे, मगर 1 साल बीत चुका है सरकार 5 हजार युवाओं को भी सरकारी नौकरी नहीं दे पाई है. 10 गारंटीयां देकर उन्होंने हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाई और उन गारंटीयों को लागू करने में सरकार फेल रही है.' :- सुखराम चौधरी, विधायक, पांवटा
सुखविंदर सरकार के एक साल के जश्न को लेकर 11 दिसंबर को धर्मशाला के पुलिस मैदान में समारोह के लिए तैयारियां चल रही है. बताया जा रहा है कि इस समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी के अलावा हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला और कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत तमाम बड़े नेताओं के आने की उम्मीद है. बता दें कि हिमाचल सरकार की ओर से पार्टी के बड़े नेताओं को निमंत्रण भेजा गया था.