शिमला: प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार को शोघी स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे विकास नगर के व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब हमीरपुर से कार्डिक इलाज के लिए आईजीएमसी भेजी गई 53 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है.
जानकारी के अनुसार महिला गुरुवार देर रात आईजीएमसी पहुंची थी, जहां उसे ट्राइस में रखा गया था. वहीं, आज इस महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. गौरतलब है कि शिमला में अबतक कोरोना के 11 मामले सामने आ चुके हैं. राज्य में अब तक 44779 लोगों को निगरानी में रखा गया था. इनमें से 23832 लोग अभी भी निगरानी में हैं.
वहीं, अगर एक्टिव मामलों की बात की जाए तो, हिमाचल में 199 केस एक्टिव है. इसके साथ ही अब तक 42703 लोगों का कोरोना का टेस्ट लिया जा चुका है. हाल ही में 1358 नए लोगों का कोविड टेस्ट लिया गया है. हिमाचल में अब तक 42081 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. साथ ही 239 लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकि है.
ये भी पढ़ें: शिमला में कोरोना का ग्राफ बढ़ा, एक और कोरोना पॉजिटिव मामला आया सामने
वहीं, पूरे देश में भी कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 9,851 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 2,26,770 हो गई है, वहीं, मृतकों की संख्या 6348 पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें: विश्व पर्यावरण दिवस: CM जयराम ने की लोगों से पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने की अपील