शिमला: हिमाचल में जंगली जानवरों का आम आदमी पर हमले का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रशासन और वन विभाग के लाख दावों के बाद भी जंगली जानवर आम आदमी को अपना निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला कोटखाई गांव कुड़ी महोली का है.
मिली जानकारी के अनुसार नेपाली मूल के तीन व्यक्तियों पर कापड़ धार नाले के पास पांच भालुओं ने हमला कर दिया. भालू के इस हमले में एक शख्स बुरी तरह से जख्मी हो गया है. किसी तरह से तीनों नेपाली मूल के व्यक्ति ने अपनी जान बचाई. वहीं, घायल शख्स को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.