शिमला: राजधानी शिमला के नेरवा में बीती देर रात को एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए आईजीएमसी में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.
जानकारी के मुताबिक नंद राम ने बताया कि मतदान करने के बाद देर रात को वे नेरवा के साथ लगते हीरा से टिक्करी गांव की ओर जा रहे थे. इसी बीच जब वे कोटनूनाला पहुंचे तो एक गाड़ी नंबर (HP 08A 5475) कोटनूनाला के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई थी.
गाड़ी में दो लोग सवार थे: पुलिस ने बताया कि इस गाड़ी में 2 लोग सवार थे. इनकी पहचान ड्राइवर प्रकाश पुत्र देवीराम और भोप सिंह पुत्र मस्त राम गांव टिक्करी तहसील नेरवा के तौर पर हुई है. दोनों व्यक्तियों को इलाज के लिए पहले CHC नेरवा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने ड्राइवर प्रकाश को मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें- HP Election: पोस्टल बैलेट की गणना के बाद 1-2 फीसदी मतदान प्रतिशत बढ़ने के आसार
इसके अलावा भोप सिंह को इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया. पुलिस ने FIR No 65/22 और IPC की धारा 279, 337, 304A के तहत मामला दर्ज किया है. एसपी शिमला डॉ मोनिका ने मामले की पुस्टि की है.