शिमला: राजधानी के लक्कड़ बाजार में एक पुराना भवन जमींदोज हो गया. इस दौरान मकान का मलबा बीच सड़क पर आ गिरा. जिस वजह से संजौली जाने वाले रास्ते पर यातायात प्रभावित हो गया. मलबा हटाने के बाद लक्कड़ बाजार-संजौली मार्ग को वन वे कर दिया गया है.
बता दें कि आईएसबीटी से लक्कड़ बाजार होकर ढली जाने वाली गाड़ियां वाया छोटा शिमला होकर संजौली जा रही है. इस कारण शिमला शहर में सोमवार को लंबा जाम लगा रहा. वहीं, लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
इन जगहों पर रहा लंबा जाम
शहर में सबसे भीड़ भाड़ वाली सड़क लक्कड़ बाजार से संजौली है. ऊपरी शिमला जाने वाली सारी गाड़िया विक्ट्री टनल से वाया लक्कड़ बजार होकर ढली जाती है. इसके अलावा संजौली जाने के लिए भी लोग इसी मार्ग को तव्ज्जो देते हैं. सोमवार को जब लोग अपने दफ्तरों को निकले तो उन्हें कई घंटों तक जाम का सामना करना पड़ा. सुबह के वक्त लंबा जाम होने के कारण अधिकतर लोग पैदल ही अपने गंतव्य तक पहुंचे.
ये भी पढ़ें: शिमला में आज कोरोना के कुल 22 नए मामले आए सामने, जिला में 47 एक्टिव केस