ETV Bharat / state

अधिकारी, शिक्षक और गैर शिक्षक नहीं मान रहे शिक्षा विभाग के आदेश, पहुंच रहे निदेशालय - himachal pradesh hindi news

कोविड-19 के संकट के बीच में शिक्षा विभाग की ओर से फील्ड के अधिकारियों शिक्षकों और गैर शिक्षकों को निदेशालय ना आने के आदेश जारी किए गए हैं, लेकिन अधिकारी से लेकर शिक्षक, गैर शिक्षक शिक्षा विभाग के इन आदेशों की लगातार अनदेखी कर रहे हैं. बता दें कि शिक्षा निदेशालय की ओर से कोविड-19 से बचाव ओर सुरक्षा के मद्देनजर शिक्षण संस्थानों के अधिकारियों, शिक्षकों और गैर शिक्षकों के साथ ही जिला अधिकारियों को बिना अनुमति के शिक्षा निदेशालय आने पर प्रतिबंध लगाया है.

Officers teachers and non-teachers are not accepting the orders of the himachal Education Department
फोटो.
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 8:33 PM IST

शिमला: कोविड-19 के संकट के बीच में शिक्षा विभाग की ओर से फील्ड के अधिकारियों शिक्षकों और गैर शिक्षकों को निदेशालय ना आने के आदेश जारी किए गए हैं, लेकिन अधिकारी से लेकर शिक्षक, गैर शिक्षक शिक्षा विभाग के इन आदेशों की लगातार अनदेखी कर रहे हैं.

फील्ड के अधिकारियों सहित शिक्षक और गैर शिक्षकों का निदेशालय में आना लगातार जारी है जिसके चलते अब शिक्षा निदेशक की ओर से सख्त रवैया अपनाया जा रहा है. एक बार फिर से उच्च शिक्षा निदेशक की ओर से सख्ती से यह आदेश जारी किए गए हैं कि सभी अधिकारी, शिक्षक और गैर शिक्षक निदेशालय की ओर से जारी किए गए आदेशों का पालन करें और प्रतिबंध के पालन करते हुए निदेशालय में ना आएं.

उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने एक बार दोबारा से अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं कि वह अपने व्यक्तिगत कार्य के लिए शिक्षा निदेशालय नहीं आए. इसके अलावा संबंधित अधिकारी की अनुमति के बिना अपने वर्किंग हेड क्वार्टर को भी ना छोड़े.

शिक्षा निदेशक ने इन आदेशों को सख्ती से अमल में लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि इन आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित अधिकारी, शिक्षक, गैर शिक्षक पर विभाग की ओर से अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.

बता दें कि शिक्षा निदेशालय की ओर से कोविड-19 से बचाव ओर सुरक्षा के मद्देनजर शिक्षण संस्थानों के अधिकारियों, शिक्षकों और गैर शिक्षकों के साथ ही जिला अधिकारियों को बिना अनुमति के शिक्षा निदेशालय आने पर प्रतिबंध लगाया है.

विभाग ने आदेश जारी किए थे कि फील्ड से कोई अधिकारी, शिक्षक, गैर शिक्षक बिना आवश्यक कार्य के निदेशालय ना आये और ना ही अपने स्टेशन को छोड़े लेकिन इन आदेशों के बाद भी लागातार अधिकारी, शिक्षक और कर्मचारियों का लगातार निदेशालय आना जारी है जिससे निदेशालय में भी कोविड-19 संक्रमण के फैलने का डर बना हुआ है.

शिमला: कोविड-19 के संकट के बीच में शिक्षा विभाग की ओर से फील्ड के अधिकारियों शिक्षकों और गैर शिक्षकों को निदेशालय ना आने के आदेश जारी किए गए हैं, लेकिन अधिकारी से लेकर शिक्षक, गैर शिक्षक शिक्षा विभाग के इन आदेशों की लगातार अनदेखी कर रहे हैं.

फील्ड के अधिकारियों सहित शिक्षक और गैर शिक्षकों का निदेशालय में आना लगातार जारी है जिसके चलते अब शिक्षा निदेशक की ओर से सख्त रवैया अपनाया जा रहा है. एक बार फिर से उच्च शिक्षा निदेशक की ओर से सख्ती से यह आदेश जारी किए गए हैं कि सभी अधिकारी, शिक्षक और गैर शिक्षक निदेशालय की ओर से जारी किए गए आदेशों का पालन करें और प्रतिबंध के पालन करते हुए निदेशालय में ना आएं.

उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने एक बार दोबारा से अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं कि वह अपने व्यक्तिगत कार्य के लिए शिक्षा निदेशालय नहीं आए. इसके अलावा संबंधित अधिकारी की अनुमति के बिना अपने वर्किंग हेड क्वार्टर को भी ना छोड़े.

शिक्षा निदेशक ने इन आदेशों को सख्ती से अमल में लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि इन आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित अधिकारी, शिक्षक, गैर शिक्षक पर विभाग की ओर से अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.

बता दें कि शिक्षा निदेशालय की ओर से कोविड-19 से बचाव ओर सुरक्षा के मद्देनजर शिक्षण संस्थानों के अधिकारियों, शिक्षकों और गैर शिक्षकों के साथ ही जिला अधिकारियों को बिना अनुमति के शिक्षा निदेशालय आने पर प्रतिबंध लगाया है.

विभाग ने आदेश जारी किए थे कि फील्ड से कोई अधिकारी, शिक्षक, गैर शिक्षक बिना आवश्यक कार्य के निदेशालय ना आये और ना ही अपने स्टेशन को छोड़े लेकिन इन आदेशों के बाद भी लागातार अधिकारी, शिक्षक और कर्मचारियों का लगातार निदेशालय आना जारी है जिससे निदेशालय में भी कोविड-19 संक्रमण के फैलने का डर बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.