शिमलाः दुनिया भर में वैश्विक महामारी के कहर के बाद अब कोरोना वैक्सीन आ जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है. 16 जनवरी यानी कल शनिवार से आईजीएमसी से कोरोना वैक्सीनेशन का शुभारंभ होगा. ऐसे में लोगो में वैक्सीन को लेकर डर भी है.
लोगों के इसी डर को दूर करने के लिए एक बार फिर फ्रंट लाइन पर खड़ा है स्वास्थ्य विभाग. आईजीएमसी में कोरोना की पहली वैक्सीन यहां की नर्सिंग सुपरिटेंडेंट सुकृति को लगाई जाएगी. उनका कहना है कि यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और लोगों के लिए यह जरूरी है.
नर्सिंग सुपरिटेंडेंट सुकृति को लगेगी पहली वैक्सीन
शनिवार को जिन लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जाएगी उनसे बात की गई तो लाभार्थियों में सबसे पहला नाम आईजीएमसी की नर्सिंग सुपरिटेंडेंट सुकृति का था.
सुकृति जी से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने अपना नाम वैक्सीन लगाने के लिए खुद दिया है. इसका कारण यह है कि उनके बाकी स्टाफ को वैक्सीनेशन को लेकर कोई डर न लगे और वो उनके लिए प्रेरणा बन सकें. उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगाने में कोई डर नहीं है, यह पूरी तरह सुरक्षित है.
नर्सिंग सुपरिटेंडेंट वीना सेन भी लगवाएंगी टीका
एक अन्य नर्सिंग सुपरिटेंडेंट वीना सेन ने बताया कि उनका नाम भी कल लगने वाले टिके की लिस्ट में है और उन्हें कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी. उनका कहना था की मन मे डर तो रहता ही है. नई वैक्सीन है इसके क्या परिणाम रहेंगे यह तो वैक्सीन लगाने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन वैक्सीन के लिए आगे आना चाहिए और इसे लगवाना चाहिए.
कोरोना के खिलाफ लाभकारी साबित होगी वैक्सीन
एक अन्य स्टाफ का कहना था कि वो भी कल कोरोना की वैक्सीन लगवा रही हैं. उनके मन में डर नहीं है और उनका मानना है कि कोरोना महामारी के इस दौर में यह वैक्सीन लाभकारी साबित होगी. ये सभी को लगवानी चाहिए.
पैरामेडिकल स्टाफ वैक्सीन लगवाने के लिए सुचीबद्ध
कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए पैरामेडिकल स्टाफ भी है. आईजीएमसी में पैरामेडिकल स्टाफ हरेंद्र मेहता ने बताया कि कोरोना संक्रमित से सीधा संबंध पैरामेडिकल का रहा है. अब वैक्सीन के आने के बाद उन्होंने राहत महसूस की है. उनका नाम भी कल वैक्सीन लगवाने के लिए सुचीबद्ध है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, थानों में बनेंगे महिला हेल्प डेस्क, पढ़ें कैबिनेट के बड़े फैसले