शिमला: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार को प्रदेश में 10 से ज्यादा नए मामले आएं हैं. इन नए मामलों के आने से संक्रमितों का आकंड़ा 400 पहुंच गया है.
प्रदेश में कोरोना के 201 एक्टिव मामले हैं, जबकि 190 लोगों पूरी तरह स्वस्थ्य हो चुके हैं. शनिवार में 822 लोगों के सैंपल लिए गए थे. इनमें 649 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 167 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
प्रदेश में कोरोना से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी हैं. प्रदेश के लिए राहत की बात यह है कि कोरोना पॉजिटिव के ठीक होने की दर प्रदेश में बेहतरीन है. कोरोना पॉजिटिव लोगों में ज्यातर ऐसे लोग आ रहे हैं, जिनमें कोरोना के लक्षण ही नहीं है और उन्हें कोई अन्य शारीरिक बीमारी नहीं है. राज्य में अब तक 45713 लोगों को निगरानी में रखा गया है. इनमें से 20367 लोग अभी भी निगरानी में है और 25346 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है.
प्रदेश में इतने लोगों के हो चुके हैं टेस्ट
हिमाचल में 44509 लोगों के कोविड-19 के टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 43942 लोगों की रिपोर्ट नेटेगिव आई है. प्रदेश में शनिवार को 822 लोगों के सैंपल लिए गए. आईजीएमसी शिमला में 188, टांडा मेडिकल कॉलेज में 266, नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी में 71, सीआरआई कसौली में 131 और आईएचबीटी पालमपुर में 166 सैंपल की टेस्टिंग की गई है. इनमें 649 सैंपल नेगेटिव मिले हैं. जबकि 167 सैंपल्स की टेस्टिंग की जा रही है.