शिमला: राजधानी शिमला के राजकीय कन्या महाविद्यालय में एनएसयूआई ईकाई ने महाविद्यालय परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर स्वच्छ परिसर अभियान चलाया गया. जिसकी अध्यक्षता रक्षा जोकटा ने की.
इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को पुष्पांजलि अर्पित कर रक्षा जोकटा ने कहा कि राजीव गांधी युवाओं के लिए प्रेरणा के स्त्रोत हैं. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी हिंदुस्तान के सबसे युवा प्रधानमंत्री रहे हैं.
उन्होंने कहाकि आधुनिक भारत के निर्माण में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है और राजीव गांधी ही वह शख्स हैं जो संचार क्रांति के हिंदुस्तान में नायक माने जाते हैं. राजीव गांधी ने युवाओं के लिए वोट देने का अधिकार 21 उम्र से घटा कर 18 वर्ष कर दिया था.