शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में छात्र संगठन एनएसयूआई ने शिमला में एफआईआर दर्ज करवाई है. एनएसयूआई का आरोप है कि जसवां परागपुर के विधायक और पूर्व मंत्री बिक्रम ठाकुर सहित पूरे भाजपा मंडल ने सीएम के खिलाफ अमर्यादित बयानबाजी और नारेबाजी की है. ऐसे में एनएसयूआई ने बालूगंज थाने में शिकायत पत्र दिया है. (NSUI FIR against BJP leaders in Shimla)
प्रदेश भर में भाजपा के खिलाफ होंगे प्रदर्शन: छात्र संगठन एनएसयूआई ने चेतावनी दी है कि अगर इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो प्रदेश भर में भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. एचपीयू इकाई अध्यक्ष रजत भारद्वाज, प्रवीण कंवर, राहुल ठाकुर, आयुष वर्मा, नवीन, कुलदीप ने भाजपा नेताओं को गिरफ्तार करने की मांग की है. (Comment case on CM Sukhvinder)
नारेबाजी बर्दाश्त नहीं होगी: एनएसयूआई के राज्य महासचिव यासीन बट्ट ने कहा कि जसवां परागपुर से भाजपा विधायक बिक्रम ठाकुर एवं भाजपा मंडल जसवां परागपुर ने जिस तरह की बयानबाजी और नारेबाजी की है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. मुख्यमंत्री के लिए इस प्रकार की शब्दावली का प्रयोग करना दुःखद है. ऐसा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाना चाहिए.
यह है पूरा मामला: एनएसयूआई का आरोप है कि जसवां परागपुर में कुछ दिन पहले वहां के भाजपा मंडल ने एक रैली निकाली. इस रैली में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ अभद्र नारेबाजी की गई. इससे पूरे प्रदेश के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. अब इस मामले में एनएसयूआई ने कार्रवाई की मांग की है. इस रैली में जसवां परागपुर भाजपा मंडल के कई नेता भी शामिल थे.