शिमलाः स्थापना दिवस के मौके पर छात्र संगठन एनएसयूआई ने जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया. राजधानी शिमला में भी छात्र संगठन एनएसयूआई ने राजीव भवन में स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर एनएसयूआई द्वारा राजीव भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर और कांग्रेस नेता हरीश जनारथा भी शामिल हुए.
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने दी बधाई
कांग्रेस अध्यक्ष ने एनएसयूआई के स्थापना दिवस पर छात्र संगठन को बधाई दी. समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और श्रेष्ठ कार्यों के लिए संगठन के सदस्यों को सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र भी दिया. एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष छत्तर ठाकुर ने कहा कि स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी कार्यालय में तिरंगा फहराया गया और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसके अलावा कॉलेजों में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष ने दी जानकारी
छत्तर ठाकुर ने कहा कि एनएसयूआई छात्र संगठन छात्रों की समस्याओं को उठाने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी हमेशा आगे रहा है. आने वाले समय में छात्र संगठन सफाई अभियान के अलावा लोगों को जागरूक करने का काम करेगी. साथ ही गरीब बच्चों को किताबें देने और अस्पतालों में फल बांटने का काम भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव में जनता ने बीजेपी को नकारा, 2022 में कांग्रेस बनाएगी सरकार: राठौर