ETV Bharat / state

अब DDU में नोफल संस्था द्वारा चलाए जा रहे लंगर पर संकट, बंद करने का नोटिस जारी

डीडीयू अस्पताल में चल रहे नोफल संस्था के लंगर को बंद करने का नोटिस आया है. नोटिस में लिखा है कि 31 दिसंबर तक लंगर की जगह को खाली कर दिया जाए. क्या है मामला जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...(langar of Nofal Sanstha)

Nofal Sanstha shimla
नोफल संस्था शिमला
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 6:59 PM IST

शिमला: आईजीएमसी में 17 माह पहले ऑलमाइटी ब्लेसिंग संस्था के लंगर को लेकर विवाद हुआ था और लंगर की बिजली पानी का कनेक्शन ही काट दिया था. वहीं, अब डीडीयू अस्पताल में चल रहे नोफल संस्था के लंगर को बंद करने का नोटिस आया है. डीडीयू के चिकित्सक अधिकक्षक की तरफ से यह नोटिस जारी किया गया है कि 31 दिसंबर तक लंगर की जगह को खाली कर दिया जाए. नोटिस में यह भी साफ बात लिखी गई है कि डीडीयू में जगह का काफी अभाव है. यहां पर सीएमओ ऑफिस के लिए भी जगह नहीं है. (langar of Nofal Sanstha)

ऐसे में नोफल को लंगर की जगह खाली करनी पड़ेगी. अब देखना यह है कि नोफल संस्था क्या लंगर को बंद करती है या फिर यहां पर भी आईजीएमसी जैसा ही बवाल होगा. हालांकि अभी नोफल संस्था ने लंगर बंद नहीं किया है. यहां पर विवाद इतना जरूर हुआ है कि नोफल के अध्यक्ष का कहना है कि उन्हें लंगर को चलाने के लिए 5 साल दिए थे, लेकिन चिकित्सक अधीक्षक कहते हैं कि प्रशासन की तरफ से सिर्फ 6 महीने की एक्सटेंशन दी गई थी. यहां पर भी आईजीएमसी जैसे बवाल उत्पन्न होने की आशंका है. (langar in DDU Hospital Shimla)

हालांकि आईजीएमसी में अब ऑलमाइटी ब्लेसिंग संस्था को बिजली व पानी तक का कनेक्शन मिल चुका है. नोफल संस्था का आईजीएमसी में भी लंगर चल रहा है. दोनों ही लंगर में सैकड़ों गरीब लोग खाना खाते हैं. यहां पर सवाल तो यह भी है कि प्रशासन दोनों ही जगह आईजीएमसी व डीडीयू में लंगर लगाने के लिए पहले ही ठीक से जगह दी जाती तो यह बवाल न मचता.

डीडीयू अस्पताल के चिकित्सक अधीक्षक लोकिंद्र शर्मा ने बताया कि नोफल संस्था को हमने लंगर खाली करने को लेकर नोटिस दिया है. हमने पहले 6 माह के लिए नोफल वालों को एक्सटेंशन दी थी. अब डीडीयू में जगह की भी काफी कमी खल रही है. यहां पर सीएमओ ऑफिस के लिए भी जगह नहीं है. वहीं, सरकार की तरफ से भी ऐसे कोई ऑडर नहीं आए हैं कि इन्हें हम और एक्सटेंशन दें.

वहीं, संस्था के अध्यक्ष गुरमीत ने बताया कि मुझे अभी डीडीयू प्रशासन की तरफ से कोई नोटिस नहीं आया है. मैंने सोशल मीडिया पर ही नोटिस देखा है. अगर मुझे नोटिस आता है तो में खाली कर दूंगा. वैसे प्रशासन व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने मुझे लंगर चलाने को 5 साल के लिए कहा गया था. जैसे ही मुझे नोटिस आता है तो उसके बाद में आरटीआई भी लगाऊंगा. अगर 6 महीने के लिए मुझे लंगर चलाना है तो मैं खाली कर दूंगा. इसमें ऐसा कुछ नहीं है हम तो गरीब लोगों के लिए ही लंगर लगा रहे थे.

ये भी पढ़ें: IGMC में सरबजीत सिंह बॉबी के लंगर में बिजली-पानी का कनेक्शन होगा बहाल, सीएम सुक्खू ने दिए आदेश

शिमला: आईजीएमसी में 17 माह पहले ऑलमाइटी ब्लेसिंग संस्था के लंगर को लेकर विवाद हुआ था और लंगर की बिजली पानी का कनेक्शन ही काट दिया था. वहीं, अब डीडीयू अस्पताल में चल रहे नोफल संस्था के लंगर को बंद करने का नोटिस आया है. डीडीयू के चिकित्सक अधिकक्षक की तरफ से यह नोटिस जारी किया गया है कि 31 दिसंबर तक लंगर की जगह को खाली कर दिया जाए. नोटिस में यह भी साफ बात लिखी गई है कि डीडीयू में जगह का काफी अभाव है. यहां पर सीएमओ ऑफिस के लिए भी जगह नहीं है. (langar of Nofal Sanstha)

ऐसे में नोफल को लंगर की जगह खाली करनी पड़ेगी. अब देखना यह है कि नोफल संस्था क्या लंगर को बंद करती है या फिर यहां पर भी आईजीएमसी जैसा ही बवाल होगा. हालांकि अभी नोफल संस्था ने लंगर बंद नहीं किया है. यहां पर विवाद इतना जरूर हुआ है कि नोफल के अध्यक्ष का कहना है कि उन्हें लंगर को चलाने के लिए 5 साल दिए थे, लेकिन चिकित्सक अधीक्षक कहते हैं कि प्रशासन की तरफ से सिर्फ 6 महीने की एक्सटेंशन दी गई थी. यहां पर भी आईजीएमसी जैसे बवाल उत्पन्न होने की आशंका है. (langar in DDU Hospital Shimla)

हालांकि आईजीएमसी में अब ऑलमाइटी ब्लेसिंग संस्था को बिजली व पानी तक का कनेक्शन मिल चुका है. नोफल संस्था का आईजीएमसी में भी लंगर चल रहा है. दोनों ही लंगर में सैकड़ों गरीब लोग खाना खाते हैं. यहां पर सवाल तो यह भी है कि प्रशासन दोनों ही जगह आईजीएमसी व डीडीयू में लंगर लगाने के लिए पहले ही ठीक से जगह दी जाती तो यह बवाल न मचता.

डीडीयू अस्पताल के चिकित्सक अधीक्षक लोकिंद्र शर्मा ने बताया कि नोफल संस्था को हमने लंगर खाली करने को लेकर नोटिस दिया है. हमने पहले 6 माह के लिए नोफल वालों को एक्सटेंशन दी थी. अब डीडीयू में जगह की भी काफी कमी खल रही है. यहां पर सीएमओ ऑफिस के लिए भी जगह नहीं है. वहीं, सरकार की तरफ से भी ऐसे कोई ऑडर नहीं आए हैं कि इन्हें हम और एक्सटेंशन दें.

वहीं, संस्था के अध्यक्ष गुरमीत ने बताया कि मुझे अभी डीडीयू प्रशासन की तरफ से कोई नोटिस नहीं आया है. मैंने सोशल मीडिया पर ही नोटिस देखा है. अगर मुझे नोटिस आता है तो में खाली कर दूंगा. वैसे प्रशासन व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने मुझे लंगर चलाने को 5 साल के लिए कहा गया था. जैसे ही मुझे नोटिस आता है तो उसके बाद में आरटीआई भी लगाऊंगा. अगर 6 महीने के लिए मुझे लंगर चलाना है तो मैं खाली कर दूंगा. इसमें ऐसा कुछ नहीं है हम तो गरीब लोगों के लिए ही लंगर लगा रहे थे.

ये भी पढ़ें: IGMC में सरबजीत सिंह बॉबी के लंगर में बिजली-पानी का कनेक्शन होगा बहाल, सीएम सुक्खू ने दिए आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.