ETV Bharat / state

HPU में अब आउट साइडर्स को 'नो एंट्री', स्मार्ट कार्ड से ही कैंपस में मिलेगा प्रवेश - जयराम ठाकुर

एचपीयू में बढ़ती हिंसक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए विवि प्रशासन ने ये फैसला लिया गया है. विवि पूरी तरह ऑनलाइन करने जा रहा है जिसमें स्मार्ट कार्ड बनाना भी प्रस्तावित है.

एचपीयू शिमला
author img

By

Published : Jun 20, 2019, 10:09 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्रों ओर कर्मचारियों को अब स्मार्ट कार्ड पर ही एचपीयू कैंपस में प्रवेश मिलेगा. यह नई व्यवस्था एचपीयू प्रशासन करने जा रहा है. इसके तहत एचपीयू में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों का स्मार्ट कार्ड बनेगा.


एचपीयू कुलपति की ओर से यह नया प्लान तैयार किया गया है जिसे पांच से छह माह में पूरा करने की तैयारी में एचपीयू प्रशासन जुट गया है. स्मार्ट कार्ड आधार इनेबल्ड होंगे, जिसमें छात्रों का आधार नंबर भी शामिल किया जाएगा ताकि छात्र इस तरह के दूसरे कार्ड ना बना सके.


एक आधार नंबर से एक ही कार्ड छात्र का बनेगा जिसे एचपीयू गेट पर लगी मशीन में स्वैप करने के बाद ही छात्र को एचपीयू कैंपस में प्रवेश मिल सकेगा. विभागों से छात्रों का यह ब्योरा एचपीयू के आईटी सेल में दिया जा रहा है. स्मार्ट कार्ड में आधार के साथ ही एकाउंट नंबर भी शामिल किया जाएगा.


एचपीयू कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार में बताया कि यह नई सुविधा एचपीयू कैंपस के छात्रों की अवैध एंट्री को बंद करने के लिए की जा रही है. उन्होंने बताया कि एचपीयू को ईआरपी सिस्टम से पूरी तरह से ऑनलाइन किया जा रहा है जिसमें यह भी एक हिस्सा है.


स्मार्ट कार्ड उन्हीं छात्रों का बनेगा जिसने एचपीयू में किसी कोर्स में एडमिशन ली हो. बता दें कि एचपीयू में जितनी भी हिंसक घटनाएं उनमें अधिकतर आउट साइडर्स शामिल रहे हैं. ऐसे में इन आउटसाइडर का एचपीयू में प्रवेश रोकने को लेकर यह नया तरीका एचपीयू ने निकाला है.

ये भी पढ़ेंः लाखों छात्रों का स्मार्ट वर्दी का इंतजार खत्म, स्कूलों को वर्दी आबंटित करने के निर्देश जारी

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्रों ओर कर्मचारियों को अब स्मार्ट कार्ड पर ही एचपीयू कैंपस में प्रवेश मिलेगा. यह नई व्यवस्था एचपीयू प्रशासन करने जा रहा है. इसके तहत एचपीयू में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों का स्मार्ट कार्ड बनेगा.


एचपीयू कुलपति की ओर से यह नया प्लान तैयार किया गया है जिसे पांच से छह माह में पूरा करने की तैयारी में एचपीयू प्रशासन जुट गया है. स्मार्ट कार्ड आधार इनेबल्ड होंगे, जिसमें छात्रों का आधार नंबर भी शामिल किया जाएगा ताकि छात्र इस तरह के दूसरे कार्ड ना बना सके.


एक आधार नंबर से एक ही कार्ड छात्र का बनेगा जिसे एचपीयू गेट पर लगी मशीन में स्वैप करने के बाद ही छात्र को एचपीयू कैंपस में प्रवेश मिल सकेगा. विभागों से छात्रों का यह ब्योरा एचपीयू के आईटी सेल में दिया जा रहा है. स्मार्ट कार्ड में आधार के साथ ही एकाउंट नंबर भी शामिल किया जाएगा.


एचपीयू कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार में बताया कि यह नई सुविधा एचपीयू कैंपस के छात्रों की अवैध एंट्री को बंद करने के लिए की जा रही है. उन्होंने बताया कि एचपीयू को ईआरपी सिस्टम से पूरी तरह से ऑनलाइन किया जा रहा है जिसमें यह भी एक हिस्सा है.


स्मार्ट कार्ड उन्हीं छात्रों का बनेगा जिसने एचपीयू में किसी कोर्स में एडमिशन ली हो. बता दें कि एचपीयू में जितनी भी हिंसक घटनाएं उनमें अधिकतर आउट साइडर्स शामिल रहे हैं. ऐसे में इन आउटसाइडर का एचपीयू में प्रवेश रोकने को लेकर यह नया तरीका एचपीयू ने निकाला है.

ये भी पढ़ेंः लाखों छात्रों का स्मार्ट वर्दी का इंतजार खत्म, स्कूलों को वर्दी आबंटित करने के निर्देश जारी

Intro:हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्रों ओर कर्मचारियों को अब स्मार्ट कार्ड पर ही प्रवेश एचपीयू कैंपस में मिलेगा। यह नई व्यवस्था एचपीयू प्रशासन करने जा रहा है। इसके तहत एचपीयू में जितने भी छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे है उन सबके स्मार्ट कार्ड एचपीयू बनवाएगा जिसके बाद इन्ही स्मार्ट कार्ड के आधार पर छात्रों को कैंपस में एंट्री दी जाएगी। एचपीयू कुलपति की ओर से यह नया प्लान तैयार किया गया है जिसे पांच से छह माह में पूरा करने की तेयारी में एचपीयू जुट गया है।।


Body:छात्रों की एचपीयू कैंपस में एंट्री जिन स्मार्ट कार्ड के जरिए दी जाएगी। जो स्मार्ट कार्ड छात्रों के बनाए जाएंगे वो आधार इनेबल्ड होंगे जिसमें छात्रों का आधार नंबर भी शामिल किया जाएगा ताकि छात्र इस तरह के दूसरे कार्ड ना बना सके। एक आधार नंबर से एक ही कार्ड छात्र का बनेगा जिसे एचपीयू गेट पर लगी मशीन में स्वैप करने के बाद ही छात्र को एचपीयू कैंपस में प्रवेश मिल सकेगा। विभागों से छात्रों का यह ब्योरा एचपीयू के आईटी सेल में दिया जा रहा है। किन छात्रों और कर्मचारियों के यह कार्ड बने है उसका ब्योरा एचपीयू के पास भी होगा। ताकि यह जानकारी रहे कि किनके कार्ड एचपीयू में बनाए है। स्मार्ट कार्ड में आधार के साथ ही एकाउंट नंबर भी शामिल किया जाएगा। एचपीयू कुलपति प्रो.सिंकदर कुमार में बताया कि यह नई सुविधा एचपीयू कैंपस के छात्रों की अवैध एंट्री को बंद करने के लिए की जा रही है। उन्होंने बताया कि एचपीयू को ईआरपी सिस्टम से पूरी तरह से ऑनलाइन किया जा रहा है जिसमें यह भी एक हिस्सा है।


Conclusion:एचपीयू में केवल उन्ही छात्रों के यह स्मार्ट कार्ड बनेंगे जो किसी कोर्स में प्रवेश ले कर पढ़ रहे है। अन्य किसी छात्र को भी यह स्मार्ट कार्ड नहीं दिया जाएगा। ऐसे में वो छात्र एचपीयू के कैंपस में भी प्रवेश नहीं ले पाएंगे। बता दे कि एचपीयू में जितनी भी हिंसक घटनाएं अभी तक घटी है उसमें बाहरी छात्रों जो कि एचपीयू के छात्र नहीं है वो भी शामिल रहे है ऐसे में इन आउटसाइडर का एचपीयू में प्रवेश रोकने को लेकर यह नया तरीका एचपीयू ने निकाला है जिसके जरिये केवल उन्ही छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा जो कि एचपीयू में शिक्षा ग्रहण कर रहे है। वही जो बाहरी छात्र एचपीयू में अपने काम के लिए आ रहे है उन्हें एचपीयू में प्रवेश के लिए विशेष अनुमति लेनी होगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.