ETV Bharat / state

मिलिए निरमंड के युवा किसान से, पॉली हाउस में सब्जी उत्पादन कर हर साल कमा रहे लाखों - निरमंड

स्व-रोजगार के लिए पॉली हाउस तकनीक सबसे आसान और कारगर साबित हो सकती है. प्रेम पाल ने अपने अथक प्रयास से पॉली हाउस में सब्जी उत्पादन की शुरुआत की. इसके बाद सरकारी सहायता से करीब पांच लाख की लागत से पॉली हाउस लगाया, जिसमें सरकार की ओर से 80 प्रतिशत अनुदान दिया गया.

निरमंड के युवा किसान
author img

By

Published : Feb 10, 2019, 11:36 PM IST

शिमलाः 'अब मैं राशन की कतारों में नजर आता हूं, अपने खेतों से बिछड़ने की सजा पाता हूं'. इन पंक्तियों से सीख लेकर निरमंड के युवा किसान प्रेम पॉल का कहना है कि आजकल युवा स्व-रोजगार को पीछे छोड़ता जा रहा है. उनका कहना है कि स्व-रोजगार के लिए पॉली हाउस तकनीक सबसे आसान और कारगर साबित हो सकती है. प्रेम पाल ने अपने अथक प्रयास से पॉली हाउस में सब्जी उत्पादन की शुरुआत की. इसके बाद सरकारी सहायता से करीब पांच लाख की लागत से पॉली हाउस लगाया, जिसमें सरकार की ओर से 80 प्रतिशत अनुदान दिया गया. आज प्रेम पाल अपने स्तर पर पॉली हाउस में बेमौसमी सब्जी उत्पादन कर अच्छी कमाई कर रहे हैं.

पॉली हाउस
निरमंड के युवा किसान
undefined


उनका कहना है कि अब पॉली हाउस में सब्जी उत्पादन का क्रेज बढ़ने लगा है. निरमंड, रामपुर, कुमारसैन आदि क्षेत्र के सैकड़ों युवा अब पॉली हाउस तकनीक अपना कर अच्छी कमाई कर रहे हैं. पॉली हाउस में अधिकतर बेमौसमी सब्जियों की मांग ज्यादा रहती है. इसमें वह शिमला मिर्च, टमाटर, गोभी के अलावा पुष्प उत्पादन भी कर रहे हैं.


निरमंड के प्रेम पल पॉली हाउस में पूरे तौर पर देसी गाय के गो-मूत्र व गोबर आदि से बनाए गए जीवामृत का ही उपयोग करते हैं, जिससे ऑरगेनिक उत्पाद तैयार किया जा रहा है. इन उत्पादनों की मांग बाजार में दिनों-दिन बढ़ रही है और कीमत भी अच्छी मिलती है. प्रेमपाल ने 2015 में पॉली हाउस में सब्जी का उत्पादन किया और एक साल से कम अरसे में वे दो लाख की कमाई कर डाली.


अब केवल निरमंड क्षेत्र में ही करीब 60 युवा प्रेम पाल के कर कमलों पर सरकारी अनुदान से पॉली हाउस लगा रहे हैं और सब्जी उत्पादन का कार्य शुरू कर रहे हैं. उनका कहना है कि सरकार की ओर से भी युवाओं को पूरी सहायता दी जा रही है. पॉली हाउस लगाने के लिए सरकार 80 प्रतिशत अनुदान राशि मुहैया करवा कर युवाओं को स्व-रोजगार के लिए प्रेरित कर रही है और सैकड़ों बेरोजगार युवा इस तकनीक को अपना कर लाखों रुपये कमा रहे हैं.

undefined

शिमलाः 'अब मैं राशन की कतारों में नजर आता हूं, अपने खेतों से बिछड़ने की सजा पाता हूं'. इन पंक्तियों से सीख लेकर निरमंड के युवा किसान प्रेम पॉल का कहना है कि आजकल युवा स्व-रोजगार को पीछे छोड़ता जा रहा है. उनका कहना है कि स्व-रोजगार के लिए पॉली हाउस तकनीक सबसे आसान और कारगर साबित हो सकती है. प्रेम पाल ने अपने अथक प्रयास से पॉली हाउस में सब्जी उत्पादन की शुरुआत की. इसके बाद सरकारी सहायता से करीब पांच लाख की लागत से पॉली हाउस लगाया, जिसमें सरकार की ओर से 80 प्रतिशत अनुदान दिया गया. आज प्रेम पाल अपने स्तर पर पॉली हाउस में बेमौसमी सब्जी उत्पादन कर अच्छी कमाई कर रहे हैं.

पॉली हाउस
निरमंड के युवा किसान
undefined


उनका कहना है कि अब पॉली हाउस में सब्जी उत्पादन का क्रेज बढ़ने लगा है. निरमंड, रामपुर, कुमारसैन आदि क्षेत्र के सैकड़ों युवा अब पॉली हाउस तकनीक अपना कर अच्छी कमाई कर रहे हैं. पॉली हाउस में अधिकतर बेमौसमी सब्जियों की मांग ज्यादा रहती है. इसमें वह शिमला मिर्च, टमाटर, गोभी के अलावा पुष्प उत्पादन भी कर रहे हैं.


निरमंड के प्रेम पल पॉली हाउस में पूरे तौर पर देसी गाय के गो-मूत्र व गोबर आदि से बनाए गए जीवामृत का ही उपयोग करते हैं, जिससे ऑरगेनिक उत्पाद तैयार किया जा रहा है. इन उत्पादनों की मांग बाजार में दिनों-दिन बढ़ रही है और कीमत भी अच्छी मिलती है. प्रेमपाल ने 2015 में पॉली हाउस में सब्जी का उत्पादन किया और एक साल से कम अरसे में वे दो लाख की कमाई कर डाली.


अब केवल निरमंड क्षेत्र में ही करीब 60 युवा प्रेम पाल के कर कमलों पर सरकारी अनुदान से पॉली हाउस लगा रहे हैं और सब्जी उत्पादन का कार्य शुरू कर रहे हैं. उनका कहना है कि सरकार की ओर से भी युवाओं को पूरी सहायता दी जा रही है. पॉली हाउस लगाने के लिए सरकार 80 प्रतिशत अनुदान राशि मुहैया करवा कर युवाओं को स्व-रोजगार के लिए प्रेरित कर रही है और सैकड़ों बेरोजगार युवा इस तकनीक को अपना कर लाखों रुपये कमा रहे हैं.

undefined
पॉली हाउस बन सकते हैं युवाओं के स्व-रोजगार का साधन

प्रोटैक्टटिव कल्टीवेशन से युवा कर रहे अच्छी कमाई

सरकार की ओर से दिया जा रहा 80 प्रतिशत अनुदान

ऑरगेनिक उत्पाद की लगातार बढ़ रही मांग

रामपुर बुशहर, 10 फरवरी, 
आजकल के युवा हमेशा सरकार से सरकारी नौकरी देने की मांग करते हैं जबकि  सरकारी नौकरी पाना इतना आसान नहीं है। युवाओं को स्व-रोजगार के साधन अपना कर धन अर्जित करना चाहिए। इसके लिए पॉली हाउस तकनीक सबसे आसान और कारगर साबित हो सकती है। यह कहना है निरमंड के युवा किसान प्रेम पॉल का। उन्होंने अपने ही प्रयास से पॉली हाउस में सब्जी उत्पादन की शुरुआत की इसके बाद सरकारी सहायता से करीब पांच लाख की लागत से पॉली हाउस लगाया जिसमें सरकार की ओर से 80 प्रतिशत अनुदान दिया गया। आज प्रेम पॉल अपने स्तर पर पॉली हाउस में बेमोसमी सब्जी उत्पादन कर अच्छी कमाई कर रहे हैं।

अब पॉली हाउस में सब्जी उत्पादन का क्रेज बढ़ने लगा है निरमंड, रामपुर, कुमारसैन आदि क्षेत्र के सैकड़ों युवा अब पॉली हाउस तकनीक अपना कर अच्छी कमाई कर रहे हैं। पॉली हाउस में अधिकतर बेमौसमी सब्जियों की मांग ज्यादा रहती है इसमें वे शिमला मिर्च, टमाटर, गोभी के अलावा पुष्प उत्पादन भी कर रहे हैं। निरमंड के प्रेम पॉल पॉली हाउस में पूरे तौर पर देसी गाय के गो-मूत्र व गोबर आदि से बनाए गए जीवामृत का ही उपयोग करते है जिससे पूरे तौर पर ऑरगेनिक उत्पाद तैयार किया जा रहा है जिसकी मांग बाजार में दिनों दिन बढ़ रही है और कीमत भी अच्छी मिलती है। पिछले साल ही उन्होंने पॉली हाउस में सब्जी उत्पादन किया और एक साल से कम अरसे में वे दो लाख कमा चुके हैं।

अब केवल निरमंड क्षेत्र में ही करीब 60 युवाओं प्रेम पॉल का अनुसरण करते हुए सरकारी अनुदान से पॉली हाउस लगाए और सब्जी उत्पादन का कार्य शुरु कर दिया है। उनका कहना है कि सरकार की ओर से भी युवाओं को पूरी सहायता दी जा रही है पॉली हाउस लगाने के लिए सरकार 80 प्रतिशत अनुदान राशि मुहैया करवा कर युवाओं को स्व-रोजगार के लिए प्रेरित कर रही है और सैकड़ों बेरोजगार युवा इस तकनीक को अपना कर लाखों रुपए कमा रहे है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.