ठियोग: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. पिछले कई दिनों से मौसम के साफ रहने के बाद आज मौसम में बदलाव देखने को सामने आया. हालांकि, मौसम विभाग ने पहले ही 12 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने की चेतावनी जारी कर दी थी. साथ ही ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी और बारिश होने की संभावना जताई है.
कुफरी, ठियोग, नारकंडा में बर्फबारी का जारी
11 दिसंबर शाम से ही मौसम में बदलाव शुरू हो गया और शाम तक आसमान में काले बादलों का बसेरा हो गया. रात को मौसम ने अपनी करवट पूरी तरह बदल दी. देर रात से ही शिमला की ऊंची पहाड़ियों पर हिमपात शुरू हो गया. प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुफरी, ठियोग, नारकंडा में रात से बर्फबारी का दौर जारी है. अभी तक 5 इंच के करीब बर्फ सड़कों पर जम चुकी है, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पूरी तरह से बंद हो गया है.
प्रदेश में हो रहे मौसम के इस बदलाव से सर्दियों की दस्तक समूचे प्रदेश में आ गई है. रात से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है. ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फ गिरने से समूचा शिमला कड़ाके की ठंड में आ गया है और लोग गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हो गए है.
दो दिन मौसम खराब रहने की संभावना
मौसम में आये इस बदलाव का किसानों और बागवानों पर काफी अच्छा असर देखने को मिलेगा. प्रदेश में चल रहे सूखे से जहां किसानों को राहत मिलेगी. वहीं, बागवानों के लिए भी ये बारिश किसी खाद से कम नहीं है. वहीं अगर मौसम विभाग के अनुसार मौसम दो दिनों तक प्रदेश में खराब रहेगा और ऊंचाई वाले स्थानों पर जहां बर्फबारी होगी. वहीं, मध्यम और निचले इलाकों में बारिश का क्रम भी जारी रहेगा.