आज से जनता के बीच लौटेंगे पंचायती राज मंत्री
- पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर आज से जनता के बीच अपने कार्यक्रम शुरू करेंगे. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद वीरेंद्र कंवर ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया था.
बिहार में पीएम मोदी की चुनावी रैली
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर बिहार में होंगे. पीएम मोदी की पहली रैली छपरा में आज सुबह 10 बजे से होगी. इसके बाद पीएम मोदी समस्तीपुर में 11.30 बजे और मोतिहारी में 1 बजे से चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम की अंतिम चुनावी रैली बगहा में दोपहर 3 बजे से होगी.
मुंबई में आज से चलेगी 610 नई लोकल ट्रेनें
- रेलवे आज से मुंबई में 610 नई लोकल ट्रेने चलाने जा रहा है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा मुंबई रेलवे की इस पहल से कोरोना के खतरे के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और यात्री सुविधाओं को बढ़ाने में मदद मिलेगी.
प्रचार का आखिरी दांव आज
- मध्य प्रदेश में आज शाम 6 बजे उपचुनाव का प्रचार थम जाएगा. 3 नवंबर को 28 विधानसभा सीटों पर होनी है वोटिंग. 10 नवंबर को आएंगे चुनाव के नतीजे
झारखंड उपचुनाव का आज आखिरी दिन
- झारखंड में आज शाम दुमका और बेरमो उपचुनाव का प्रचार खत्म हो जाएगा. 3 नवंबर को दोनों ही जगहों पर वोटिंग होगी.
आज से बदल जाएंगे सिलिंडर बुकिंग के नियम
- एक नवबंर से देश में कई नियम बदल जाएंगे. आज से रसोई गैस सिलिंडर की बुकिंग की पूरी प्रक्रिया बदल दी जाएगी. अब गैस बुक कराने के बाद उपभोक्ताओं के माबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड भेजा जाएगा.
IPL में आज डबल हेडर मुकाबले
- IPL में आज डबल हेडर मुकाबले होंगे. पहला मैच किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच अबु धाबी में दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच दुबई में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा.