शरद पूर्णिमा आज, मां लक्ष्मी की आज होगी पूजा
- अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा कहते हैं. आज धन, वैभव और ऐश्वर्य पाने के लिए मां लक्ष्मी की होगी पूजा. पौराणिक मान्यता के अनुसार, शरद पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी जी का अवतरण हुआ था.
सीएम जयराम ठाकुर करेंगे ऑनलाइन शिलान्यास
- सीएम जयराम ठाकुर आज मंडी जिले की सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को करोड़ों की योजनाओं की सौगात देंगे. सीएम वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
पांवटा साहिब के दौरे पर रहेंगे ऊर्जा मंत्री
- हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी आज सिरमौर जिले के पांवटा साहिब के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान ऊर्जा मंत्री पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पीएम मोदी
- प्रधानमंत्री मोदी आज से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. पीएम दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी राष्ट्रीय एकता दिवस के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.
सीएम शिवराज और सिंधिया का रोड शो
- मध्य प्रदेश में उप चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. आज ग्वालियर में सीएम शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे रोड शो.
मरवाही में भूपेश बघेल की सभा
- छत्तीसगढ़ के मरवाही में उपचुनाव के चलते आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की चुनावी सभा. पूर्व सीएम अजीत जोगी के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी.
भारत में आज से काम नहीं करेंगे PUBG मोबाइल
- भारत में गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से PUBG मोबाइल ऐप को हटा दिया गया है. कंपनी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में इस बात की सूचना दी है.
किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला
- IPL में आज किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच अबु धाबी में शाम साढ़े 7 बजे से मैच खेला जाएगा.