पीएम मोदी करेंगे जन आंदोलन का आगाज
जनता में मास्क पहनने और भीड़भाड़ से बचने के प्रति बढ़ती उदासीनता के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोविड-19 को लेकर जनांदोलन का शुभारंभ करेंगे. इस अभियान की शुरुआत आगामी त्योहारों और सर्दियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए ट्वीट के माध्यम से की जाएगी.
CBI के पूर्व निदेशक अश्वनी कुमार का आज होगा अंतिम संस्कार
हिमाचल के पूर्व डीजीपी, सीबीआई के पूर्व निदेशक और नागालैंड के राज्यपाल रहे अश्विनी कुमार ने बुधवार को शिमला में आत्महत्या कर ली. उन्होंने शिमला में अपने आवास पर फंदे लगा लिया. आज होगा अंतिम संस्कार.
कंगना रनौत की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला आज
अभिनेत्री कंगना रनौत की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले पर बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला आज आ सकता है. कोर्ट ने इससे संबंधित याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. इससे पहले सभी पक्षों ने अपने लिखित बयान अदालत में पेश किए थे, जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई खत्म कर आदेश सुरक्षित रख लिया.
वायुसेना का 88वां स्थापना दिवस आज
भारतीय वायुसेना का आज 88वां स्थापना दिवस है. इस मौके पर गाजियाबाद से राफेल उड़ान भरेगा.
अमेरिकी उपराष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस और माइक पेंस के बीच बहस
अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस और उनकी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस उपराष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल हैं. माइक पेंस रिपब्लिकन उम्मीदवार हैं, जबकि भारतीय मूल की कमला हैरिस डेमोक्रेटिक कैंडिडेट हैं. सॉल्ट लेक सिटी में हो रही इस बहस में दोनों आमने-सामने हैं.
बिहार चुनाव: पहले चरण के नामांकन का आखिरी दिन
बिहार चुनाव में पहले चरण के नामांकन के लिए आज आखिरी दिन है. बिहार में 28 अक्टूबर को वोटिंग होगी.
मुजफ्फरनगर में रालोद की महापंचायत
मुजफ्फरनगर में हुए लाठीचार्ज के विरोध में आज रालोद के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी महापंचायत करेंगे.
रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक का दूसरा दिन
रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक का गुरुवार को दूसरा दिन है. सात अक्टूबर से शुरू हुई बैठक में तीन सदस्यों की नियुक्ति के साथ ही देश की आर्थिक नीति के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हो रही है. तीन दिवसीय बैठक के संपन्न होने के बाद आम आदमी को कई राहत मिल सकती हैं.
17 अक्टूबर से दौड़ेगी कॉरपोरेट सेक्टर की पहली ट्रेन तेजस
देश की कॉरपोरेट सेक्टर की पहली ट्रेन तेजस 17 अक्टूबर से दौड़ना शुरू कर देगी. इसको लेकर भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम ट्रेन की सीट बुकिंग आठ अक्टूबर से चालू कर रहा है. ट्रेन में यात्रियों को पैक्ड खाना मिलेगा. आईआरसीटीसी और रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में इस पर निर्णय लिया गया है.
परिवहन मंत्री ने दिए संकेत इंटर स्टेट बस सेवा जल्द होगी शुरू
हिमाचल प्रदेश से अन्य राज्यों के लिए इंटर स्टेट बस सेवा जल्द ही शुरू होने वाली है. परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि अन्य राज्यों के साथ बातचीत कर ली गई है और कुछ राज्यों ने इंटर स्टेट बस सेवा शुरू करने पर सहमति जताई है. इनमें उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ शामिल हैं. दिल्ली सरकार ने फिलहाल इंटर स्टेट बस सेवा शुरू करने से मना कर दिया है.
IPL-2020 में आज KXIP और SRH के बीच मुकाबला
आईपीएल में आज किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आमने सामने होंगे. प्वाइंट टेबल में KXIP आखिरी वहीं SRH 6th स्थान पर है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई में खेला जाएगा.