आज हिमाचल में खुलेंगे धार्मिक स्थलों के कपाट
कोरोना संकट के बीच कुछ शर्तों के साथ करीब साढ़े पांच माह के बाद आज हिमाचल में श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे धार्मिक स्थल. श्रद्धालुओं को मंदिरों के द्वार, दीवारें, धार्मिक पुस्तकें, मूर्तियां आदि छूने की इजाजत नहीं होगी. मंदिरों की घंटी बजाने पर भी पाबंदी लगाई गई है.
कंगना के समर्थन में बीजेपी का प्रदर्शन
एक्ट्रेस कंगना रानौत के पक्ष में आज सड़क पर उतरेगी हिमाचल बीजेपी. प्रदेश में मंडल स्तर पर होगा महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन.
मानसून सत्र का आज चौथा दिन
हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है. सत्र के आज हंगामेदार रहने के भी आसार हैं. कई मुद्दों पर आज सरकार को घेर सकता है विपक्ष.
टापरी सब्जी मंडी का होगा उद्घघाटन
किन्नौर के टापरी सब्जी मंडी का आज एपीएमसी के चेयरमेन व जिला प्रशासन उद्धघाटन करेगा.
राफेल को वायुसेना के बेड़े में किया जाएगा शामिल
चीन से जारी तनाव के बीच फ्रांस से आए 5 राफेल को वायुसेना के बेड़े में शामिल किया जाएगा. सेरेमनी अंबाला एयरबेस पर होगी. राजनाथ सिंह और फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली भी कार्यक्रम में होंगे मौजूद.
'मत्स्य सम्पदा योजना' का आज शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मत्स्य सम्पदा योजना का शुभारंभ करेंगे. साथ ही किसानों के लिए 'ई-गोपाला ऐप' की भी शुरुआत करेंगे.
भारत और चीन के विदेश मंत्री करेंगे मुलाकात
लद्दाख में भारत और चीन में जारी तनातनी के बीच भारत और चीन के विदेश मंत्री आज रूस की राजधानी मॉस्को में मुलाकात करेंगे. इससे पहले चार सितंबर को रूस की राजधानी मॉस्को में ही चीन के रक्षा मंत्री जनरल वेई फेंगे से भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मीटिंग की थी और बैठक बेनतीजा ही खत्म हो गई थी.
आज से 80 स्पेशल ट्रेनों का होगा रिजर्वेशन
अनलॉक-4 के तहत 12 सितंबर से चलने वाली 80 स्पेशल ट्रेनों का रिजर्वेशन आज से होगा. इन ट्रेनों में वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, लखनऊ शताब्दी, गोरखपुर और प्रयागराज हमसफर शामिल है.
रिया चक्रवर्ती की जमानत अर्जी पर सुनवाई
ड्रग्स मामले में गिरफ्तार एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती की जमानत अर्जी पर मुंबई की सेशन कोर्ट में होगी सुनवाई. ड्रग्स मामले में फिलहाल रिया को 14 दिन की जेल हुई है.