विधानसभा में चल रहे मानसूत्र सत्र का छठा दिन
- हिमाचल प्रदेश विधानसभा में चल रहे मानसून सत्र का आज छठा दिन हैं. सदन में सत्र की कार्यवाही दोपहर 2 बजे से शुरू होगी. दो दिन के अवकाश के बाद शुरू हो रहे सत्र में हंगामे के आसार हैं.
हिमाचल कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा की प्रेस कॉन्फ्रेंस
- प्रदेश कांग्रेस महासचिव संगठन प्रशासन रजनीश किमटा कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में एक पत्रकार वार्ता करेंगे. इस दौरान वे प्रदेश और पार्टी के कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
श्रावण अष्टमी मेले की शुरुआत
- सोमवार यानी आज से से श्रावण अष्टमी मेले की शुरुआत हो रही है. हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने धार्मिक स्थलों के लिए नए कोरोना गाइडलाइन जारी की है. सभी जिला के उपायुक्तों की ओर से एसओपी जारी कर दी गई है.
हिमाचल में मौसम खराब रहने के आसार
- हिमाचल प्रदेश में 14 अगस्त तक मौसम खराब रहने के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के पांच जिलों बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर अन्य सभी जिलों में 12 अगस्त तक येलो अलर्ट जारी किया है.
पीएम मोदी का किसानों का तोहफा
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार यानि 9 अगस्त को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की दूसरी किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे. यह कार्यक्रम दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस योजना से जुड़े 9.75 करोड़ से अधिक किसानों को 19 हजार 500 करोड़ रुपये ट्रांसफर होंगे.
राहुल गांधी का कश्मीर दौरा
- कांग्रेस से पूर्व अध्यक्ष सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर श्रीनगर रवाना होंगे. जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद राहुल गांधी का यह पहला कश्मीर दौरा है.
राज्य सभा व लोक सभा के विपक्षी दलों की बैठक
- संसद का मॉनसून सत्र अब समाप्ति की ओर है. लेकिन कई मुद्दों पर चर्चा नहीं हो पाई. संसद का मौजूदा सत्र 13 अगस्त तक चलने वाला है. ऐसे में विपक्षी दल सरकार पर हमला करने के तहत आज बैठक करेंगे.
9 अगस्त : आज मनाया जा रहा है वर्ल्ड इंडीजीनस डे
- विश्व स्वदेशी आबादी का अंतर्राष्ट्रीय दिवस हर साल नौ अगस्त को मनाया जाता है. इसे अंतर्राष्ट्रीय जनजातीय दिवस के रूप में भी जाना जाता है. यह दुनिया के स्वदेशी लोगों के बारे में जागरूकता पैदा करने और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए मनाया जाता है. इस साल का थीम- "किसी को पीछे न छोड़ना : स्वदेशी लोग और एक नए सामाजिक अनुबंध का आह्वान" है.
CBSE : 12वीं के अंकों से असंतुष्ट छात्र आज से कर सकते हैं दावा
- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं कक्षा के अंकों से असंतुष्ट छात्रों की समस्या का चार चरणों में विभाजित प्रक्रिया के तहत समाधान किया जाएगा. छात्र आज से 12 अगस्त तक प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं.
दिल्ली में आज जंतर-मंतर पर चलेगी महिलाओं की किसान संसद, अविश्वास प्रस्ताव होगा पारित
- जंतर-मंतर पर आज महिला किसान संसद का आयोजन किया जाएगा. संसद के अंतिम दिन कॉरपोरेट भारत छोड़ो का नारा देते हुए महिला किसानों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी. आज की संसद में भाग लेने के लिए दिल्ली और आसपास के इलाकों की महिलाएं जंतर-मंतर पहुंचेंगीं.