हिमाचल में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी
- हिमाचल प्रदेश में अभी आगामी कुछ दिनों बारिश से निजात नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, 10 अगस्त से प्रदेश में व्यापक बारिश की संभावना जताई है.
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक आज
- बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक आज 12:30 बजे जयपुर में होगा. इस बैठक में मोर्चा से जुड़े सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे.
मौसम : राजस्थान में आज 14 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट
- मौसम विभाग ने राजस्थान में आज 14 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, पूर्वी राजस्थान में जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर और अजमेर संभागों में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज करेंगे आगरा का दौरा
- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा (J P Nadda) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) रविवार को आगरा का दौरा करेंगे. दोनों का रविवार को आगरा आगमन का कार्यक्रम तय हो गया है. यह जानकारी भाजपा प्रवक्ता पंडित कृष्णकांत भारद्वाज ने दी है.
हरियाली अमावस्या पर आज नहीं हो सकेंगे जोगणिया माता और सांवलिया सेठ के दर्शन
- हरियाली अमावस्या पर प्रमुख शक्तिपीठ जोगणिया माता और कृष्ण धाम सांवलिया सेठ के दर्शन पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. कोरोना केस फिर से बढ़ रहे हैं, ऐसे में दोनों ही प्रमुख धर्म स्थलों के प्रबंधन की ओर से जिला प्रशासन के आग्रह पर 8 अगस्त को दर्शन बंद रखने का ऐलान किया है. लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए पुलिस की ओर से जगह-जगह बैरिकेट्स की व्यवस्था की जाएगी.
हरियाली अमावस्या आज, इस दिन शुभ योग में करें 4 काम
- धर्म ग्रंथों के अनुसार सावन (Sawan) मास की अमावस्या (Amavasya) बहुत ही खास होती है. इसे हरियाली अमावस्या (Hariyali Amavasya) कहते हैंय इस बार ये तिथि 8 अगस्त रविवार को है. साथ ही इस दिन सर्वार्थ सिद्धि और पुष्य नक्षत्र (Pushya Nakshatra) का शुभ संयोग भी बन रहा है. इन शुभ योगों की वजह से ये दिन और अधिक खास बन गया हैय इस दिन कुछ खास काम करने चाहिए, जिससे पितरों की कृपा हम पर बनी रहती है.