पीएम मोदी की गुजरात में रैली: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर 4 जनसभाएं संबोधित करेंगे. 28 नवंबर को पीएम मोदी पालीताना, अंजर गोरधनपर और राजकोट में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
![पीएम मोदी की गुजरात में रैली](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/pm-modi1_2211newsroom_1669093135_160.jpg)
भारत जोड़ो यात्रा: मध्यप्रदेश में आज भारत जोड़ो यात्रा का छठा दिन है. ऐसे में आज सुबह यह यात्रा इंदौर से बड़ा गणपति चौराहे से शुरू होगी. इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ कई कांग्रेस नेता शामिल होंगे.
![भारत जोड़ो यात्रा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mashaal-1500x1500-1_2711newsroom_1669566672_797.jpg)
नई संसद के नामकरण को लेकर रैली: आज दिल्ली के रामलीला मैदान की रैली इतिहासिक होने वाली है. यहां भारी संख्या में लोग पहुंचने लगे हैं. भारत की नई संसद का नाम संविधान निर्माता डॉ भीमरावत अंबेडकर के नाम पर हो, इसे लेकर आज दिल्ली के रामलीला मैदान में बड़ी रैली होने जा रही है.
![नई संसद के नामकरण को लेकर रैली](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06_12_2020-new_indian_parliament_21138734_2711newsroom_1669566672_475.jpg)
आफताब का नार्को टेस्ट: श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब का आज नार्को टेस्ट कराया जा सकता है. इसके लिए दिल्ली सरकार की फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी ने तैयारी लगभग पूरी कर ली है. नार्को टेस्ट के लिए अंबेडकर अस्पताल में अलग से एक विशेष रूम तैयार किया गया है. इस टेस्ट के दौरान 5 सदस्य टीम मौजूद रहेगी, जिसमें 2 डॉक्टर अंबेडकर अस्पताल के होंगे.
![आफताब का नार्को टेस्ट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/_2711newsroom_1669566672_404.jpeg)
Austra Hind 22 : भारत और ऑस्ट्रेलिया की सेनाएं आज से राजस्थान में संयुक्त सैन्य अभ्यास करेंगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया की सेनाओं के बीच द्विपक्षीय प्रशिक्षण अभ्यास 'ऑस्ट्रा हिंद 22' (Austra Hind 22) राजस्थान में 11 दिसंबर तक चलेगा. वहीं, यह दोनों सेनाओं के सभी शस्त्र और सेवा दलों की भागीदारी के साथ ऑस्ट्रा हिंद श्रृंखला का पहला अभ्यास है.
![Austra Hind 22](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/whatsapp-image-2022-11-27-at-22324-pm_2711newsroom_1669566672_366.jpeg)